Advertisements
Advertisements
Question
ऊष्मण के द्वारा आप बेकिंग पाउडर तथा धावन सोडा में विभेद कैसे करोगे?
Answer in Brief
Solution
- बेकिंग पाउडर सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO3) है। गर्म करने पर यह CO2 गैस छोड़ेगा जो चूने के पानी में प्रवाहित करने पर इसे दूधिया कर देगी।
`2"NaHCO"_3 overset("ऊष्मा")(-> )"Na"_2"CO"_3 + "H"_2"O" + "CO"_2` - धावन सोडा सोडियम कार्बोनेट डिकाहाइड्रेट (Na2CO3.10H2O) है। गर्म करने पर यह कोई गैस नहीं छोड़ेगा।
`"Na"_2"CO"_3. 10"H"_2"O" overset("ऊष्मा")(->) "Na"_2"CO"_3 + 10"H"_2"O"`
shaalaa.com
सभी अम्लों एवं क्षारकों में क्या समानताएँ हैं?
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों में भी हाइड्रोजन होते हैं लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल की तरह नहीं होता है। एक क्रियाकलाप द्वारा इसे साबित कीजिए।
आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है?
जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है?
जब अम्ल की कुछ मात्रा को जल में मिलाया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी परिघटनाएँ होती हैं?
- आयनीकरण
- उदासीनीकरण
- तनुता
- लवण निर्माण
एक सामान्य क्षारक B की शुष्क टिकिया (पैलेट) को जब खुले में रखा जाता है तो वह नमी अवशोषित कर चिपचिपी हो जाती है। यह यौगिक क्लोरऐल्कली प्रक्रम में एक सह-उत्पाद भी है। जब B को एक अम्लीय ऑक्साइड के साथ अभिकृत किया जाता है तो इस प्रकार की अभिक्रिया होती है? इस प्रकार की एक अभिक्रिया के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए।