Advertisements
Advertisements
Question
पादप के किस भाग द्वारा प्रकाश संश्लेषण हेतु वायु से कार्बोन डाइऑक्साइड ली जाती है?
Options
मूल रोम
रंध्र
पर्णशिराएँ
बाह्यदल
Solution
रंध्र
स्पष्टीकरण:
रंध्र पत्तियों पर उपस्थित सूक्ष्म छिद्र होते हैं (आमतौर पर पत्ती के नीचे की तरफ) जो प्रकाश संश्लेषण और श्वसन के दौरान पौधों में गैसीय विनिमय (O2 और CO2) में मदद करते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
हरे पादपों में खाघ संश्लेषण प्रक्रम का संक्षिप्त बिवरण दीजीए।
क्योंकि हरे पादप अपना खाद्य स्वंय बनाते है, इसलिए उन्हें ______ कहते है।
प्रकाश संश्लेषण में पादप वायुमंडल से ______ लेते है तथा ______ का उत्पादन करते हैं।
निम्न कथन के संबद्ध परिभाषित शब्द बताइए:
वे रंध्र जिनके द्वारा पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान (विनिमय) होता है।
कीटों को पकड़कर अपना आहार बनाने वाले पादप का नाम हैं:
प्रकाश संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है।
ऐसे पादप, जो अपना भोजन स्वंय संशालेषित करते है, मृतजीवी कहलाते हैं।
प्रकाश संशलेषण का उत्पाद प्रोटीन नहीं है।
प्रकाश संश्लेषण में सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण हो जाया है।
वायुमंडल से मुख्यत: जिस भाग द्वारा पादप कार्बोन डाइऑक्साइड प्राप्त करते है, वह है: