Advertisements
Advertisements
Question
पादपों के लिए बाहय त्वचा क्यों महत्वपूर्ण है?
Answer in Brief
Solution
बाह्यत्वचा सबसे बाहरी परत है जो पौधों की पूरी सतह पर मौजूद है। बाह्यत्वचा की कोशिकाओं को बिना किसी अंतरकोशिकीय स्थान के बारीकी से पैक किया जाता है। पौधों में बाह्यत्वचा का कार्य निम्नलिखित हैं -
- जड़ों में मौजूद बाह्यत्वचा भी पानी के अवशोषण में शामिल हैं।
- बाह्यत्वचा पौधों को बैक्टीरिया, कवक और परजीवी जैसे रोगजनकों के खिलाफ आक्रमणों से बचाता है। यह बाह्यत्वचा संक्रमण के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में कार्य करता है।
- बाह्यत्वचा में रंध्र होता है जो बाह्यपरत में मौजूद है जो गैसों के आदान-प्रदान में शामिल है। यह रंध्र पानी के नुकसान को भी भाप से लतर कर नियंत्रित करता है।
shaalaa.com
पादप (पौधे) ऊतक
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
यदि एक पौधायुक्त गमले को एक काँच वाले जार से ढक देते हैं तो जार की दीवार पर पानी की बूँदें दिखाई देने लगती हैं। ऐसा क्यों? व्याख्या कीजिए।
परजीवी के आक्रमण से पादप शरीर की कौन-सी संरचना रक्षा करती है?
कॉर्क की भित्तियों पर ______ होता है जिसके कारण ये गैस एवं जल के लिए अपारगम्य होती है।
कॉर्क की विशिष्टताएँ लिखिए। यह कैसे बनती हैं? इसकी भूमिका का उल्लेख कीजिए।