Advertisements
Advertisements
Question
पाइप लाइन परिवहन से लाभ एवं हानि की विवेचना करें।
Answer in Brief
Solution
पाइप लाइनों के द्वारा द्रव एवं गैस जैसे-खनिज तेल, परिष्कृत पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा पेयजल आदि को परिवहन किया जाता है। एक बार पाइप लाइन बिछा देने के बाद इससे अबाधित प्रचालन होता रहता है। यह सस्ता व सुगम साधन है। इसे जल, थल, मरुस्थल, पर्वत, वन कहीं से भी निकाला जा सकता है। फिर भी कुछ हानियाँ भी इस परिवहन के प्रचालन में आती हैं। जैसे –
- इसकी क्षमता नहीं बढ़ाई जा सकती,
- भूमिगत होने के कारण मरम्मत कार्य में दिक्कतें आती हैं,
- सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं समझी जाती,
- रिसाव का पता लगाना कठिन होता है।
shaalaa.com
तेल एवं गैस पाइप लाइन
Is there an error in this question or solution?
Chapter 10: परिवहन तथा संचार - अभ्यास [Page 123]