English

पारदर्शी काँच की चौड़े मुँह की दो एक-जैसी बोतल लीजिए। एक बोतल में पोटैशियम परमैंगनेट के कुछ क्रिस्टल या स्याही की कुछ बूँदें डालिए। इस बोतल को गर्म पानी से पूरा भरिए। - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

पारदर्शी काँच की चौड़े मुँह की दो एक-जैसी बोतल लीजिए। एक बोतल में पोटैशियम परमैंगनेट के कुछ क्रिस्टल या स्याही की कुछ बूँदें डालिए। इस बोतल को गर्म पानी से पूरा भरिए। दूसरी बोतल को ठंडे पानी से पूरा भरिए। ठंडे पानी की बोतल को एक मोटे कागज़ं जैसे पोस्टकार्ड से ढकिए। पोस्टकार्ड को एक हाथ से दबाकर रखिए तथा दूसरे हाथ से बोतल को पकड़िए। बोतल को उलटा कीजिए तथा इसको गर्म पानी कीं बोतल के ऊपर रखिए। दोनों बोतलों को कसकर पकड़िए। किसी दूसरे व्यक्ति से पोस्टकार्ड को खींचने के लिए कहिए। देखिए क्या होता है। व्याख्या कीजिए।

Answer in Brief

Solution

प्रेक्षण और व्याख्या:

  1. प्रयोग:

    • पारदर्शी काँच की चौड़े मुँह की दो एक-जैसी बोतल लीजिए।
    • एक बोतल में पोटैशियम परमैंगनेट के कुछ क्रिस्टल या स्याही की कुछ बूँदें डालिए और इसे गर्म पानी से पूरा भरिए।
    • दूसरी बोतल को ठंडे पानी से पूरा भरिए।
    • ठंडे पानी की बोतल को एक मोटे कागज़ (जैसे पोस्टकार्ड) से ढकिए।
    • पोस्टकार्ड को एक हाथ से दबाकर रखिए तथा दूसरे हाथ से बोतल को पकड़िए।
    • बोतल को उलटा कीजिए तथा इसको गर्म पानी की बोतल के ऊपर रखिए।
    • दोनों बोतलों को कसकर पकड़िए और किसी दूसरे व्यक्ति से पोस्टकार्ड को खींचने के लिए कहिए।
  2. प्रेक्षण:

    • जब पोस्टकार्ड को खींचा जाता है, तो निचली बोतल का रंगीन गर्म पानी ऊपर उठता है और ठंडे पानी की बोतल में मिल जाता है, जिससे एक संवहन धारा (convection current) बनती है।
  3. व्याख्या:

    • गर्म पानी ठंडे पानी की अपेक्षा कम घनत्व वाला होता है। जब पोस्टकार्ड हटाया जाता है, तो निचली बोतल का गर्म पानी ऊपर की ओर बढ़ता है और ठंडे पानी की बोतल में मिल जाता है, जबकि ठंडा पानी नीचे की ओर आता है। यह घनत्व के अंतर के कारण होता है, जो पानी के रंगों के मिश्रण के रूप में दिखाई देता है।
shaalaa.com
ऊष्मा का स्थानांतरण
  Is there an error in this question or solution?

RELATED QUESTIONS

बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ______ कहते हैं।


चित्र को देखिए। अंकित कीजिए कि कहाँ-कहाँ चालन, संवहन तथा विकिरण द्वारा ऊष्मा स्थानांतरित हो रही है।


लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है। इसका दूसरा सिरा ______।


लोहे की किसी छड़ पर पतले कागज की पट्टी कसकर लपेटिए। छड़ को लगातार घुमाते हुए जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर रखकर कागज को जलाने का प्रयत्न कीजिए। क्या यह जल पाता है? अपने प्रेक्षण की व्याख्या कीजिए।


कागज़ की एक शीट लीजिए। इस पर चित्र में दर्शाए अनुसार एक सर्पिल (स्पाइरल) बनाइए। कागज़ को रेखा के अनुदिश काटिए। चित्र में दर्शाए अनुसार कागज़ को जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर लटकाइए। देखिए क्या होता है। इसकी व्याख्या कीजिए।

ध्यान रखिए! सर्पिल का निचला भाग ज्वाला के ठीक ऊपर इतनी ऊँचाई पर हो कि उसमें आग न लगे।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×