Advertisements
Advertisements
Question
पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
Solution
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी। अरे बाप रे! वो बिजली थी या आफ़त; याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी, वहाँ खड्डा कितना गहरा पड़ गया था। खंभे महराज! अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
स्वतंत्रता के महत्व को लिखिए?
मुरलीवाला देखने में कैसा था? लोगों ने उसके बारे में क्या अंदाजा लगाया?
पुस्तकालय में कितनी पुस्तकें रखी जाती थीं?
टाँके कब लगाए जाते हैं? क्यों?
तुम्हारे विचार से महाभारत के युद्ध को कौन रुकवा सकता था? कैसे?
कनक छोटे-छोटे शंखों की मालाएँ बनाकर क्यों बेचती थी?
तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हैं?
पोंगल का त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। पाठ के आधार पर तालिका भरो।
क्र.स. |
राज्य |
त्योहार का नाम |
नाटक में आपको सबसे बुद्विमान पात्र कौन लगा और क्यों?
रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
चार महीने के होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं
• इस वाक्य को ध्यान से पढ़िए। इस वाक्य में ‘होते-होते’ के प्रयोग से यह बताया गया है कि चार महीने से पूर्व ही ये नष्ट हो जाते हैं। इस तरह के पाँच वाक्य बनाइए जिनमें इन शब्दों का प्रयोग हो
बनते-बनते | पहुँचते-पहुँचते | लेते-लेते | करते-करते |
माधवदास क्यों बार-बार चिड़िया से कहता है कि यह बगीचा तुम्हारा ही है? क्या माधवदास निःस्वार्थ मन से ऐसा कह रहा था? स्पष्ट कीजिए।
यासुकी-चान जैसे शारीरिक चुनौतियों से गुजरने वाले व्यक्तियों के लिए चढ़ने-उतरने की सुविधाएँ हर जगह नहीं होतीं। लेकिन कुछ जगहों पर ऐसी सुविधाएँ दिखाई देती हैं। उन सुविधा वाली जगहों की सूची बनाइए।
तोत्तो-चान कौन थी? उसकी हार्दिक इच्छा क्या थी?
कंचे, गिल्ली-डंडा, गेंदतड़ी (पिट्ठू ) जैसे गली-मोहल्लों के कई खेल ऐसे हैं जो बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। आपके इलाके में ऐसे कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं? उनकी एक सूची बनाइए।
बहुविकल्पी प्रश्न
महाराष्ट्र सरकार ने धनराज को कैसे सम्मानित किया?
नीलकंठ का सुखमय जीवन करुण कथा में कैसे बदल गया?
सन् 1857 के आंदोलन में भाग लेनेवाले किन्हीं चार सेनानियों पर दो-दो वाक्य लिखिए।
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
रूई जैसा _______