Advertisements
Advertisements
Question
पाठ (ताई) में प्रयुक्त अव्ययों को ढूँढ़कर उनका भेदानुसार वर्गीकरण कीजिए। उनमें से किन्हीं चार का सार्थक वाक्य में प्रयोग कीजिए।
Solution
- की ओर
वाक्य: पिता जी कुछ देर पहले बाजार की ओर गए। - नीचे
वाक्य: मनोहर नीचे गिर पड़ा। - बाद
वाक्य: मैं आपके घर बाद में आऊँगा। - बाहर
वाक्य: शिक्षक ने अनुशासनहीनता के कारण विद्यार्थी को कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न शब्द का लिंग पहचानकर लिखो
पुस्तक
शब्द कोश की सहायता से रेखांकित शब्द का विलोम खोजिए तथा उससे नया वाक्य लिखिए:
दसियों ने इस सुंदर प्रस्ताव का समर्थन किया।
रेखांकित शब्द से उपसर्ग और प्रत्यय अलग करके लिखिए:
लोग उनकी असफलता पर क्या-क्या टिप्पणी करेंगे।
शब्द-युग्म पूरे करते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए:
भला
दिए गए अव्यय भेदों के वाक्य पाठ्यपुस्तक से ढूँढ़कर लिखिए:
निम्नलिखित वाक्य पढ़ो तथा मोटे और अधोरेखित किये गए शब्द पर ध्यान दो :
राघव ने चुपचाप घर में प्रवेश किया।
चित्र के आधार पर सभी कारकों का प्रयोग करके वाक्य लिखो:
- मछुआरे ने जाल फेंका।
- ------------------------
- ------------------------
- ------------------------
- ------------------------
- ------------------------
- ------------------------
- ------------------------
सूचना, निर्देश, आदेश, अनुरोध, विनती के वाक्य विरामचिह्न सहित पढ़ो और समझो :
बच्चों ने कहा, ‘‘कृपया हमें अंतरिक्ष के बारे में बताऍं।’’
निम्नलिखित शब्दों का रोमन लिपि में लिप्यंतरण करो।
रिक्त स्थान की पूर्ति अव्यय शब्द से कीजिए और नया वाक्य बनाइए:
मैं उसकी ______ न जाने क्यों आकर्षित हुआ।