Advertisements
Advertisements
Question
पेट्रोल और ड़िझेल में इथॅनॉल मिलाने के क्या लाभ है?
Solution
जब पेट्रोल और ड़िझेल का इंधन के रूप में उपयोग करते हैं, तब वायु प्रदूषण अधिक उत्पन्न होता है। इसी प्रकार पेट्रोल और ड़िझेल जीवाश्म इंधन हैं। इस कारण निकट भविष्य में इनके भंडारों के समाप्त होने की संभावना अधिक है।
जिस समय पेट्रोल और ड़िझेल में इथॅनॉल मिलाया जाता है। उस समय CO2, CO और हाइड्रोकार्बन की हवा में उत्सर्जित होने वाली मात्रा कम हो जाती है। पेट्रोल और ड़िझेल के दहन से जिस प्रकार के प्रदूषक कण निर्मित होते हैं, उस प्रकार के प्रदूषक कण इथॅनॉल के दहन से निर्मित नहीं होते हैं। महँगे पेट्रोल अथवा ड़िझेल में इथॅनॉल को मिश्रित करने से इन दोनों इंधन का मूल्य भी कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त पेट्रोल और ड़िझेल की तुलना में इथॅनॉल का ज्वलन भी अत्यंत प्रभावशाली ढंग से होता है। इन सभी कारणों से पेट्रोल और ड़िझेल में इथॅनॉल मिश्रित किया जाता है।
RELATED QUESTIONS
सूक्ष्मजैविक प्रक्रियाओं द्वारा कौन-कौन से ईंधन प्राप्त किए जा सकते है? इन इंधनो का उपयोग बढ़ाना जरूरी क्यो है?
इंधन प्राप्ती के लिए किन वनस्पतियों को उगाया जाता है ?
जैवद्रव्यमान से (Biomass) कौन-कौन से इंधन प्राप्त किए जाते हैं?
- ऊपर दी गई आकृति में कौन-सी प्रक्रिया दिखाई गई है?
- इस प्रक्रिया से प्राप्त दो ठोस ईंधन तथा दो द्रव ईंधनों के उदाहरण दीजिए।