English

पहले क्या हुआ, फिर क्या-क्या हुआ। भालू ने शेर के बच्चे को उछाल दिया। शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल पकड़ ली। भालू ने घर की ओर दौड़ लगाई। भालू साहब सैर को निकले। भालू ने शेर के बच्चे को लपककर पकड़ लिया। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

Question

पहले क्या हुआ, फिर क्या-क्या हुआ।  

भालू ने शेर के बच्चे को उछाल दिया।  
शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल पकड़ ली।  
भालू ने घर की ओर दौड़ लगाई।  
भालू साहब सैर को निकले।  
भालू ने शेर के बच्चे को लपककर पकड़ लिया।  
Chart

Solution

भालू ने शेर के बच्चे को उछाल दिया। 2
शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल पकड़ ली। 3
भालू ने घर की ओर दौड़ लगाई। 5
भालू साहब सैर को निकले। 1
भालू ने शेर के बच्चे को लपककर पकड़ लिया। 4
shaalaa.com
भालू ने खेली फुटबॉल
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: भालू ने खेली फुटबॉल - भालू ने खेली फुटबॉल [Page 12]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Rimjhim Class 2
Chapter 2 भालू ने खेली फुटबॉल
भालू ने खेली फुटबॉल | Q 2 | Page 12

RELATED QUESTIONS

शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल क्यों पकड़ी?


शेर का बच्चा क्यों दहाड़ा?


भालू साहब किस बात पर पछताए?


भालू ने क्यों कहा-ओह! किस आफ़त में आ फँसा?


क्या होता अगर

भालू शेर के बच्चे को न पकड़ता?


क्या होता अगर

शेर का बच्चा नौ दो ग्यारह न होता?


जब भालू ने शेर के बच्चे को उछाला, वह दहाड़ा। उसके दहाड़ने की आवाज़ कैसी होगी, बोलकर दिखाओ।


नीचे लिखे कामों को कैसे करते हैं? कक्षा में करके बताओ।

लपकना फेंकना
कंघी करना

मोज़ा पहनना

दबे पाँव चलना

धुले कपड़े निचोड़ना


शेर के बच्चे ने घर जाकर अपने माता-पिता को अपनी कहानी सुनाई। उसने क्या-क्या सुनाया होगा? बताओ।


ऐसे खेलों के नाम बताओ जिनमें बॉल (गेंद) का इस्तेमाल करते हैं। 

  • पिट्ठू
  • ______
  • ______
  • ______ 

ठंड से बचने के लिए शेर का बच्चा गोल-मटोल सिमटकर बैठ गया था।

तुम्हारे विचार से शेर का बच्चा ठंड से बचने के लिए और क्या-क्या कर सकता था?


सर्दियों का मौसम। चारों ओर कोहरा ही कोहरा।
गर्मियों का मौसम। चारों ओर धूप ही धूप।

उदाहरण के अनुसार शब्द को उलटकर लिखो।

शेर का बच्चा फिर से उछालने को कह रहा था।

शेर का बच्चा फिर से ______ को कह रहा था। 


सर्दियों का मौसम। चारों ओर कोहरा ही कोहरा।
गर्मियों का मौसम। चारों ओर धूप ही धूप।

उदाहरण के अनुसार शब्द को उलटकर लिखो।

पिट्ठ को सतौलिया भी कहते हैं।


भालू ने ठंड से बचने के लिए फुटबॉल खेलने की बात सोची। तुम ठंड से बचने के लिए क्या-क्या करती हो? (✓) का निशान लगाओ।

दौड़ लगाती हो।
गर्म कपड़े पहनकर घर में बैठती हो।
रज़ाई ओढ़ती हो।
आग तापती हो।
ठंडा पानी पीती हो।
गर्म पानी में नहाती हो।
गर्म-गर्म चाय पीती हो।

  


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×