Advertisements
Advertisements
Question
पहले सहसंबंध को विचार में रखकर दूसरा सहसंबंध पूर्ण कीजिये:
CuI2 : भूरा : : AgCl : ______
Solution
CuI2 : भूरा : : AgCl : सफेद
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
H2S2O7(l) + H2O(l) → H2SO4(l)
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
\[\ce{SO2(g) + H2S(aq) -> S(s) + H2O_{(l)}}\]
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{बेरियम क्लोराइड} + {पोटैशियम सल्फ़ेट} -> {बेरियम सल्फ़ेट} + {पोटैशियम क्लोराइड}}\]
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड के उद्भासन पर वह स्लेटी क्यों हो जाता है?
- सिल्वर क्लोराइड के अपघटन पर सिल्वर बनने से
- सिल्वर क्लोराइड के ऊर्ध्वपातन से
- सिल्वर क्लोराइड के क्लोरीन गैस में विघटन से
- सिल्वर क्लोराइड के ऑक्सीकरण से
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Pb"("NO"_3)_2("aq") + 2"Kl"("aq") -> "Pbl"_2(x) + 2"KNO"_3("y")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`2"H"_2 + "O"_2 -> 2"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`3"Fe" + 4"H"_2"O" -> "Fe"_3"O"_4 + 4"H"_2`
फैरस सल्फेट, जलते हुए गंधक की विशिष्ट से गंध वाली गैस के निकास के साथ अपघटित होता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।