English

पिचकारी भरने में कितने पानी की ज़रूरत होती है? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

पिचकारी भरने में कितने पानी की ज़रूरत होती है?

One Line Answer

Solution

पिचकारी भरने मे 2 मग की ज़रूरत पडती हे।

shaalaa.com
जन और मग
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 7: जन और मग - जन और मग [Page 55]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 2
Chapter 7 जन और मग
जन और मग | Q 4 | Page 55

RELATED QUESTIONS

तुम्हें चाहिए

आधा नींबू एक चुटकी नमक   एक चम्मच चीनी एक गिलास पानी

कैसे बनाएँ -

 

अंदाज़ा लगाओ और फिर पता करो -

  1. आधे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  2. एक पूरे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  3. नींबू के रस की कितनी बूँदों से एक  चम्मच भर जाएगा।

6 गिलास नींबू पानी बनाने के लिए -

  1. तुम्हें कितने नींबू चाहिए?
  2. तुम कितने चम्मच चीनी लोगे?

चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

अनीश एक   जग लाया। 

क्या तुम समझते हो कि बाल्टी की बजाय एक जग से गिलास में पानी डालना ज़्यादा आसान होता है?


चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

नज़ीम ने देखा कि 2 बड़े गिलास से जग भरता है। 

शबनम  जग भरकर नींबू पानी खरीदना चाहती है।

उसे कितने रुपये देने होंगे?


चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

चैत्रा ने देखा कि 2 छोटे गिलास से 1 बड़ा गिलास भरता है।

  1. कितने छोटे गिलास नींबू पानी से एक जग भरेगा ?
  2. कितने छोटे गिलास नींबू पानी से आधा जग भरेगा ? 

पता करो कितने कप पानी से तुम्हारी बोतल भरेगी। 

पहले अंदाज़ा लगाओ और फिर करके देखो। 

अब उसी कप से दूसरी  बोतल भरो। 

  • किस बोतल में कम पानी भरा है ?

उसी कप से पानी किसी और बोतल में डालकर देखो। 

  • किस बोतल में सबसे कम पानी है ?


जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।


पता करो तुम्हारे घर में नीचे दिए गए हर एक काम में कितने मग या कितनी बाल्टी पानी लगता है।

______ ______ ______ ______

चरपी कौआ बहुत प्यासा था।उसने सब ओर देखा पर उसे कहीं पानी नहीं दिखा।अचानक उसे एक मटका दिखाई दिया। 

जब उसने पानी पीने की कोशिश की तो पाया कि मटके में बहुत कम पानी था।उसने पास में ही कंकड़ देखे। 

उसने एक-एक करके मटके में कंकड़ डाले। 

पानी ऊपर आ गया । 

चरपी कौए ने पानी पिया और उड़ गया। 

अगर कौआ की जगह आप होते तो क्या करते?


अंदाज़ा लगाओ और पता करो -

तुम नहाने के लिए कितने बाल्टी पानी का इस्तेमाल करते हो?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×