Advertisements
Advertisements
Question
`\triangle`PQR की रचना ऐसी कीजिए जिसका आधार QR = 4.2 सेमी, m`\angle`Q = 40° तथा PQ + PR = 8.5 सेमी.
Solution
कच्ची आकृति:
स्पष्टीकरण:
कच्ची आकृति में दिखाए अनुसार, QR = 4.2 सेमी लंबाईवाला रेखाखंड खींचिए।
रेखाखंड QR के बिंदु Q से 40° का कोण बनाने वाले किरण पर बिंदु S इस प्रकार लें कि QS = PQ + PR = 8.5 सेमी
अब, QP + PS = QS .....[Q-P-S]
∴ QP + PS = 8.5 सेमी ....(i)
दिया हुआ, PQ + PR = 8.5 सेमी ....(ii)
∴ QP + PS = PQ + PR ....[(i) और (ii) से]
⇒ PS = PR
बिंदु P, बिंदुओं S तथा R से समदूरस्थ है।
बिंदु P यह रेख QS के लंबसमद्विभाजक पर स्थित है।
रेख QP तथा रेख SR के लंबसमद्विभाजक परस्पर बिंदु P पर प्रतिच्छेदन करते है।
रचना के सोपान
- 4.2 सेमी लंबाईवाली रेख QR खींचें।
- बिंदु Q से 40° का कोण बनाने वाली किरण QD खींचिए।
- किरण QD पर बिंदु S इस प्रकार लीजिए कि d (Q,S) = 8.5 सेमी।
- रेख SR खींचिए।
- रेख SR का लंबसमद्विभाजक खींचो, जो किरण QD को बिंदु P पर प्रतिच्छेदित करे।
- रेख PR खींचिए।
`triangle`PQR यह अभीष्ट त्रिभुज है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
ΔXYZ की रचना ऐसी कीजिए जिसका आधार YZ = 6 सेमी, XY + XZ = 9 सेमी m`angle`XYZ = 50°
ΔABC की रचना ऐसी कीजिए जिसका आधार BC = 6.2 सेमी, m`angle`ACB = 50°, AB + AC = 9.8 सेमी
ΔXYZ की रचना कीजिए जिसमें XY + XZ = 10.3 सेमी, YZ = 4.9 सेमी, `angle`XYZ = 45°
ΔABC की रचना ऐसी कीजिए जिसका आधार BC = 3.2 सेमी, `angle`ACB = 45° तथा ΔABC की परिमिति 10 सेमी हो।