Advertisements
Advertisements
Question
प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया। तुम्हें क्या लगता है कि यदि नीतू वह खा लेती तो क्या होता?
Solution
प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया क्योंकि आलू खराब हो गए थे। यदि नीतू वह खा लेती तो बीमार हो जाती।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अमन को क्यों लगा कि आलू खराब हो गए हैं?
क्या तुमने कभी ऐसा खाना देखा है जो खराब हो गया हो? तुम्हें कैसे पता चला कि वह खराब हो गया है?
अमन की बीजी बाज़ार से ब्रेड लेने गईं। दुकान पर काफ़ी भीड़ थी। जल्दी में दुकानदार ने ब्रेड का एक पैकेट दिया। पर बीजी ने पैकेट देखकर उसे लौटा दिया।
क्या तुम पैकेट की तस्वीर देखकर अनुमान लगा सकते हो कि बीजी ने पैकेट क्यों लौटा दिया होगा?
खाने की किन्हीं दो-तीन चीज़ों के पैकेट देखो।
पैकेट पर दी गई जानकारी से हमें क्या-क्या पता चलता है?
खाने की किन्हीं दो-तीन चीज़ों के पैकेट देखो।
जब तुम बाज़ार से कोई सामान खरीदते हो तो पैकेट पर लिखी कौन-सी जानकारी देखते हो?
दी गई तालिका में एक तरफ़ खाने की कुछ चीज़ों के नाम हैं और दूसरी तरफ़ उन्हें एक-दो दिन तक खराब होने से बचाने के कुछ घरेलू उपाय। खाने की चीज़ों का उनके उपाय से लाइन बनाकर मिलान करो।
चीज़ें | घरेलु उपाय |
दूध | एक कटोरे में डालकर पानी के बर्तन में रखते हैं। |
पके हुए चावल | गीले कपड़े में लपेटकर रखते हैं। |
हरा धनिया | उबालते हैं। |
प्याज, लहसुन | खुले में रखते हैं, नमी से बचाकर |
आम के गूदे में गुड़ और चीनी मिलाकर धूप में क्यों सुखाया होगा?
तुम्हारे घर में कच्चे व पके हुए आम से क्या-क्या बनाते हैं?
पापड़, चटनी, बड़ियाँ, सॉस आदि तुम्हारे यहाँ कैसे बनाते हैं?
शीशियों में अचार रखने से पहले शीशियों को धूप में सुखाया जाता है। क्यों? अगर किसी शीशी में थोड़ा पानी रह जाए तो क्या होगा? (क्या तुम्हें ब्रेड वाला प्रयोग याद है?)