Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए-
शिवाजी विद्यालय, रत्नागिरी, विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते “स्वच्छ गाँव, सुन्दर गाँव' योजना के अन्तर्गत लेख प्रकाशित करने हेतु, संपादक, 'जागृति', रत्नागिरी को पत्र लिखिए।
Solution
दिनांक- 10 सितम्बर 2020
सेवा में,
संपादक महोदय,
'जागृति ',
रत्नागिरी।
विषय - स्वच्छ गाँव सुन्दर गाँव योजना के अंतर्गत लेख प्रकाशित करने हेतु।
महोदय,
आप तो जानते है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ गाँव सुन्दर गाँव योजना का अभियान चलाया हुआ है। देश भर में लोगों ने खुले दिल से इस योजना का स्वागत किया है। स्कुल, कॉलेजों में विद्यार्थी इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
मैं शिवाजी विद्यालय का विद्यार्थी प्रतिनिधि हूँ। विद्यालय पत्रिका के संपादन में मेरा योगदान रहता है। स्वच्छ गाँव सुन्दर गाँव योजना के अंतर्गत मैंने एक लेख तैयार किया है। मैं चाहता हूँ कि यह लेख आपके लोकप्रिय समाचार - पत्र में प्रकाशित हो। इसलिए इसे आपके विचारार्थ भेज रहा हूँ।
आशा है यह आपको पसंद आएगा।
धन्यवाद।
भवदीय,
अमन राव
(विद्यार्थी प्रतिनिधि)
शिवाजी विद्यालय, रत्नागिरी।