Advertisements
Advertisements
Question
पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो -
- कई जगह मोटर लगाकर ज़मीन का पानी निकाला जा रहा है।
- तालाब जिनमें बारिश का पानी इकठ्ठा होता था, अब नहीं रहे।
- पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी ज़मीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।
- क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?
Solution
इन सभी के अलावा और भी कई कारण हैं; जैसे - पेड़ों का बहुत ज्यादा कटना, जंगलों में आग लगना, जल स्त्रोतों की सही से देखरेख न करना, जल संरक्षण के सही तरीके न अपनाना। हाँ, एक कारण यह भी हो सकता है कि सबके घरों में नल से पानी आता होगा। अब वे कुँए की सुध ही नहीं ले रहे होंगे।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अपनी दादी, नानी या किसी और बड़े से बातचीत करो कि जब वे तुम्हारी उम्र की थीं, तब -
घर में पानी कहाँ से आता था? क्या 'तब' और 'अब' में कोई बदलाव हुआ है?
क्या तुमने कभी पानी की जगह पर कोई सुंदर इमारत बनी देखी है? कहाँ?
क्या तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब, कुँआ या बावड़ी बनी है? उसे देखने जाओ और पता भी करो।
यहाँ से कौन-कौन पानी भरते हैं?
क्या तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब, कुँआ या बावड़ी बनी है? उसे देखने जाओ और पता भी करो।
क्या कभी यहाँ कोई त्योहार मनाया जाता है?
आज लोग पानी का इंतज़ाम किस-किस तरह से करते हैं। चित्र को देखकर चर्चा करो।
तुम्हारे यहाँ जिस तरह पानी आता है उस पर (✓) निशान लगाओ। अगर किसी अलग तरीके से आता है तो अलग से कॉपी में लिखो?
यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?
तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?
बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?
पोस्टर बनाओ - "पृथ्वी पर पानी सभी का है, साँझा है।" कुछ और ऐसे ही नारे सोचो और साथ ही चित्र भी बनाकर अपना एक सुंदर पोस्टर बनाओ।
एक पानी का बिल लाओ। उसे देखकर बताओ -
इस बिल के लिए कितने पैसे भरने पड़ेंगे?