Advertisements
Advertisements
Question
'पूरक पाठ्य-पुस्तक' के पाठ पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:
'साना-माना हाथ जोड़ि' पाठ में जितेन ने पहाड़ी स्कूली बच्चों के बारे में क्या-क्या बताया? आपकी दिनचर्या इन बच्चों से कितनी भिन्न है? संक्षेप में लिखिए।
Answer in Brief
Solution
'साना-माना हाथ जोड़ि' पाठ में जितेन ने पहाड़ी स्कूली बच्चों के बारे में बताया कि वे बहुत मेहनती और अनुशासित होते हैं। जितेन ने बताया कि हर दिन तीन-साढ़े तीन किलोमीटर की पहाड़ी चढ़कर यह बच्चे स्कूल जाते हैं। नीचे तराई में केवल एक ही स्कूल है। दूर-दूर से बच्चे उसी स्कूल में पढ़ने आते हैं।
इन बच्चों को कठिन जीवन परिस्थितियों में रहकर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है। वे रोज़ सुबह जल्दी उठकर कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते हैं, चाहे मौसम कैसा भी हो। इन बच्चों के पास साधन सीमित होते हैं, लेकिन फिर भी वे उत्साह और लगन से पढ़ाई करते हैं। दूर-दूर से बच्चे उसी स्कूल में पढ़ने आते हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे शाम के समय अपनी माँओं के साथ मवेशियों को चराते हैं, पानी भरते हैं तथा जंगल से लकड़ियों के भारी-भारी गट्टर ढ़ोते हैं।
हमारी दिनचर्या इन बच्चों से काफी भिन्न है। शहर क्षेत्र में, जहाँ स्कूल जाने के लिए पैदल लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती। हमारे पास शिक्षा के लिए सुविधाएँ, जैसे परिवहन, डिजिटल संसाधन, और आरामदायक माहौल उपलब्ध हैं। इन बच्चों की तुलना में मेरी जीवनशैली अधिक सुविधाजनक और आरामदायक है, जबकि वे कठिन परिश्रम और कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा के प्रति समर्पित रहते हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?