Advertisements
Advertisements
Question
राष्ट्र की सुरक्षा को किन बातों से खतरा निर्माण होता है?
Answer in Brief
Solution
राष्ट्रों में सीमारेखा संबंधी विवाद होते है तो कभी-कभी पानी के बँटवारे को लेकर उनमें संघर्ष निर्माण होता है।
अंतरराष्ट्रीय समझौता का पालन न करना, एक-दूसरे से निरंतर स्पर्धा करना, पड़ोसी देशों से निर्बासितों के जत्थे आना ये संघर्ष के कुछ अन्य कारण हैं।
इस प्रकार राष्ट्रों में परस्पर विरोधी हित संबंध निर्माण हो जाने पर उनके निराकरण समझौते, चर्चा के आधार पर किए जाते हैं परंतु जब ऐसे प्रयत्न अधूरे जान पडते हैं, तब कोई राष्ट्र युद्ध का भी विचार करता है।
एक राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र पर आक्रमण करना उस राष्ट्र की प्रभुत्व संपन्नता को चुनौती देना इस कारण उस राष्ट्र की सुरक्षा के सम्मुख खतरा निर्माण होता है।
shaalaa.com
राष्ट्रीय सुरक्षा
Is there an error in this question or solution?