Advertisements
Advertisements
Question
'ऋणपत्र के निर्गम पर बट्टा' क्या होता है?
Solution
जब ऋणपत्रों का निर्गमन उसके अंकित मूल्यों पर किया जाता है तब उसे बट्टे पर निर्गम कहते हैं। उदाहरण के लिए यदि 100 रु. प्रति ऋणपत्रों का निर्गमन 95 रू. प्रति ऋणपत्र पर किया जाय तो बकाया 5 रू. बटूटे की राशि कहलाएगी। ऋणपत्रों के निर्गम पर बट्टे कौ राशि को ऋणपत्रों के जीवनकाल में हो प्रतिभूति अधिलाभ (प्रीमियम) संचय में से अपलिखित किया जाता है।
ऋणपत्र निर्गम पर बद्टे की राशि की राशि को तुलन पत्र तिथि से लेकर 12 माह की अवधि के भीतर अपलिखित किया जा सकता है अथवा "अन्य चालू परिसम्पत्तियाँ" के अन्तर्गत प्रचालन चक्र की अवधि के भीतर अपलिखित किया जा सकता है। यदि बदूटे को राशि का अपलेखन तुलन पत्र तिथि के 12 माह के पश्चात् किया जाना है तो इसे "अन्य गैर चाल सम्पत्तियाँ" शीर्ष के अन्तर्गत दर्शाया जाएगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
'ऋणपत्र के मोचन पर प्रीमियम' का क्या अर्थ है?
बी लिमिटेड ने मोहन ब्रदर्स से 4,00,000 रु. की खाता-मूल्य वाली परिसंपत्तियाँ खरीदीं और 50,000 की देनदारियों की ज़िम्मेदारियों भी प्राप्त की। यह तय हुआ कि खरीद प्रतिफ़ल के रूप में 3,80,000 रु. का भुगतान 100 रू. प्रत्येक के ऋणपत्र द्वारा किया जाएगा। इन तीन प्रकरणों में क्या रोज़नामचा प्रविष्टियाँ अभिलिखित की जाएँगी यदि ऋणपत्रों का निर्गमन
(क) सममूल्य पर (ख) बट्टे पर तथा (ग) 10% प्रीमियम पर किया गया है। यह भी तय हुआ कि ऋणपत्रों में किसी भी प्रकार की भिन्नता आने पर इनका रोकड़ में भुगतान कर दिया जाएगा।
एक्स लिमिटेड ने 15,000, 10% ऋणपत्रों को 100 रू. प्रत्येक के अनुसार निर्गमित किया, निम्न मामलों में रोजनामचा प्रविष्टियाँ एवं तुलन-पत्र बनाइए -
- ऋरणपत्रों का निर्गमन 10% प्रीमियम पर हुआ।
- ऋणपत्रों को 5% बट्टे पर जारी किया गया।
- ऋणपत्रों को बैंक के 12,00,000 रु. पर प्राप्त ऋण हेतु संपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किया।
- 13,50,000 की मशीनरी खरीद पर विक्रेता को ऋणपत्र जारी किए गए।
ए लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2009 को 100 रू. प्रत्येक के 50,00,000, 8% ऋणपत्र 6 बट्टे के साथ जारी किए जो 4% प्रीमियम पर लॉटरी के द्वारा मोचनीय हैं-
- 20,00,000 ऋणपत्र मार्च 2011 में
- 10,00,000 ऋणपत्र मार्च 2013 में
- 20,00,000 ऋणपत्र मार्च 2014 में
आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ दें। ऋणपत्रों के निर्गम पर बट्टा हानि खाता तैयार करें।
एक कंपनी ने निम्नानुसार ऋणपत्र निर्गमित किए-
- 100 रू. ग्राहक प्रत्येक के 10,000, 12% ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित तथा 5 वर्ष पश्चात् 5% प्रीमियम पर मोचनीय।
- 100 रू. प्रत्येक के 10,000, 12% ऋणपत्रों को 10% बट्टे के साथ निर्गमित किए पर 5 वर्ष बाद सममूल्य पर मोचनीय थे।
- 100 रू. प्रत्येक के 5,000, 12% ऋणपत्रों को 5% प्रीमियम पर निर्गमित किया तथा 5 वर्ष बाद सममूल्य पर मोचनीय है।
- 100 रू. प्रत्येक के 1,000, 12% ऋणपत्र एक मशीन विक्रेता को 95,000 रू. की मशीन खरीद हेतु निर्गम किए गए। ऋण 5 वर्ष बाद मोचनीय है।
- पाँच वर्ष की अवधि के लिए बैंक से 25,000 रु. के ऋण हेतु कंपनी ने 100 रू. प्रत्येक के 300, 12% ऋणपत्र संपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किए।
(क) ऋण का निर्गम, (ख) दी गई अर्वधि के बाद ऋणपत्रों का परीशोधन हेतु रोज़नामचा प्रविष्टियाँ दें।
एक कंपनी ने 1 अप्रैल 2012 के 6% बट्टे के साथ 5,00,000 रुपये के अंकित मूल्य के ऋणपत्र जारी किए। यह ऋणपत्र 1,00,000 रु. वार्षिक आहरणों पर प्रतिवर्ष 31 मार्च को मोचनीय है। प्रबंध निदेशकों ने तय किया कि प्रतिवर्ष ऋणपत्र बटटे का उपलेखन किया जाएगा। प्रतिवर्ष अपलिखित की जाने वाली बट्टे की राशि ज्ञात करें तथा आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ भी दीजिए।
एक कंपनी ने 1 अप्रैल 2011 को 6% बट्टे पर 1,20,000 अंकित मूल्य के 10% ऋणपत्र निर्गमित किए। ऋणपत्रों का भुगतान 40,000 रू. के वार्षिक आहरणों में किया जाना है जो तीसरे वर्ष की समाप्ति पर शुरू होता है। आप ऋरणपत्रों के बट्टे का निपटान कैसे करेंगे। कंपनी की खाता पुस्तकों में ऋणपत्र बट्टा खाता ऋरणपत्र की अरधि के दौरान दिखाएँ। यह मानकर चलें कि कंपनी के खाते प्रतिवर्ष 31 मार्च को बंद होते हैं।
जनवरी 01, 2020 को मधुर लिमिटेड के पास 500000, 9% ऋणपत्र हैं। सभी ऋणपत्रों का शोधन देय तिथि पर हुआ। रोज़नामचा प्रविष्टियाँ दें और आवश्यक खाते तैयार करें।
जे. के. लिमिटेड ने 100 रु. प्रति ऋणपत्र पर 60000, 12% ऋणपत्र निर्गमित किये जो 5 वर्ष पश्चात 20% प्रीमियम पर शोधनीय हैं। निर्गम की तिथि पर 500000 रु. की राशि प्रतिभूति प्रीमियम संचय में विद्यमान है। निम्न के संदर्भ में रोज़नामचा प्रविष्टियाँ दें यदि ऋणपत्रों का शोधन देय तिथि पर हुआ है:
- ऋणपत्रों का निर्गम।
- ऋणपत्र निर्गम पर हानि।
- वर्ष 2015-2016 के लिए ऋणपत्रों पर भुगतान किया गया। वार्षिक ब्याज और 10: कराधान।
- ऋणपत्रों का शोधन
एम.के. लिमिटेड के पास 100 रु. प्रति ऋणपत्र के 30000, 11% ऋणपत्र है जो 10% प्रीमियम पर इस प्रकार शोधनीय है :
31 मार्च, 2018 | 10,000 ऋणपत्र |
31 मार्च, 2019 | 12,000 ऋणपत्र |
31 मार्च, 2020 | शेष ऋणपत्र |
आवश्यक रोजनामचा दें।
एक्स वाई जेड लिमिटेड ने अप्रैल 1, 2014 को 50 % प्रति ऋणपत्र के 6000, 12% ऋणपत्रों निर्गमित किया। इन ऋणपत्रों पर प्रत्येक वर्ष मार्च 31 को वार्षिक ब्याज देय है। इन ऋणपत्रों को चार समान किस्तों पर तीसरे, चौथे, पाँचवे और छठे वर्ष में शोधन किया जाएगा। निम्न के संदर्भ में आवश्यक रोज़नामचा प्रविष्टियाँ दें।
- ऋणपत्रों का सममूल्य पर निर्गमन व शोधन
- ऋणपत्रों का 10% प्रीमियम पर निर्गमन व सममूल्य पर शोधन
- ऋणपत्रों का 10% बट्टे पर निर्गमन व सममूल्य पर शोधन
- ऋणपत्रों का सममूल्य पर निर्गमन व 10% प्रीमियम पर शोधन
- ऋणपत्रों का 10% प्रीमियम पर निर्गमन और 10% प्रीमियम पर शोधन
- ऋणपत्रों का 10% बट्टे पर निर्गमन और 10% प्रीमियम पर शोधन