English

रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि – - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

Question

रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि –

Options

  • वह अमित से बहुत स्नेह करती थी।

  • अमित उसकी मित्र लीला का बेटा था।

  • वह अन्याय के विरुद्ध आवाज़ की सामर्थ्य रखती थी।

  • उसे अखबार की सुर्खियों में आने का शौक था।

MCQ

Solution

रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि – वह अन्याय के विरुद्ध आवाज़ की सामर्थ्य रखती थी।

shaalaa.com
रजनी
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 1.07: रजनी - अभ्यास [Page 97]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Aaroh Class 11
Chapter 1.07 रजनी
अभ्यास | Q 1. | Page 97

RELATED QUESTIONS

जब किसी का बच्चा कमज़ोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं।अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है, तो उस टीचर से न ले ट्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ… यह कोई मज़बूरी तो है नहीं– प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताएँ कि यह संवाद आपको किस सीमा तक सही या गलत लगता है, तर्क दीजिए।


तो एक और आंदोलन का मसला मिल गया- फुसफुसाकर कही गई यह बात

(क) किसने किस प्रसंग में कही?

(ख) इससे कहने वाले की किस मानसिकता का पता चलता है।


रजनी धारावाहिक की इस कड़ी की मुख्य समस्या क्या है? क्या होता अगर –

(क) अमित का पर्चा सचमुच खराब होता।

(ख) संपादक रजनी का साथ न देता।


गलती करनेवाला तो है ही गुनहगार, पर उसे बर्दाश्त करनेवाला भी कम गुनहगार नहीं होता-इस संवाद के संदर्भ में आप सबसे ज्यादा किसे और क्यों गुनहगार मानते हैं?


स्त्री के चरित्र की बनी बनाई धारणा से रजनी का चेहरा किन मायनों में अलग है?


पाठ के अंत में मीटिंग के स्थान का विवरण कोष्ठक में दिया गया है। यदि इसी दृश्य को फ़िल्माया जाए तो आप कौन-कौन से निर्देश देंगे?


'रजनी' पटकथा में दृश्य संख्या का उल्लेख नहीं है। मगर गिनती करें तो सात दृश्य हैं। आप किस आधार पर इन दृश्यों को अलग करेंगे?


निम्नलिखित वाक्य के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं उसे स्पष्ट करते हुए लिखिए –

वरना तुम तो मुझे काट ही देतीं


निम्नलिखित वाक्य के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं उसे स्पष्ट करते हुए लिखिए –

अमित जबतक तुम्हारे भोग नहीं लगा लेता, हमलोग खा थोड़े ही सकते हैं।


निम्नलिखित वाक्य के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं उसे स्पष्ट करते हुए लिखिए –

बस-बस, मैं समझ गया।


कोई रिसर्च प्रोजेक्ट है क्या? व्हेरी इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट।

ऊपर दिए गए संवाद में दो पंक्तियाँ हैं, पहली पंक्ति में रेखांकित अंश हिंदी से अलग अंग्रेजी भाषा का है, जबकि शेष हिंदी भाषा का है। दूसरा वाक्य पूरी तरह अंग्रेज़ी में है। हम बोलते समय कई बार एक ही वाक्य में दो भाषाओं (कोड) का इस्तेमाल करते हैं। यह कोड मिक्सिंग कहलाता है, जबकि एक भाषा में बोलते-बोलते दूसरी भाषा का इस्तेमाल करना कोड स्विचिंग कहलाता है। पाठ में से कोड मिक्सिंग और कोड स्विचिंग के तीन-तीन उदाहरण चुनिए और हिंदी भाषा में रूपांतरण करके लिखिए।


आपने दूरदर्शन या सिनेमा हॉल में अनेक चलचित्र देखे होंगे। परदे पर चीजें जिस सिलसिलेवार ढंग से चलती हैं उसमें पटकथा का विशेष योगदान होता है। पटकथा कई महत्त्वपूर्ण संकेत देती है; जैसे –

  • कहानी/कथा
  • संवादों की विषय-वस्तु
  • संवाद अदायगी का तरीका
  • आस-पास का वातावरण/दृश्य
  • दृश्य का बदलना।

इस पुस्तक के अपने पसंदीदा पाठ के किसी एक अंश को पटकथा में रूपांतरित कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×