Advertisements
Advertisements
Question
सामाजिक स्वास्थ्य निर्धारित करनेवाले घटकों के नाम बताइए।
Answer in Brief
Solution
- किसी भी समाज का स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने के लिए उस समाज अथवा स्थान पर सुखसुविधाएँ अच्छी होनी आवश्यक है। उदा., अन्न, वस्त्र, आवास, पानी की सुविधा, औषधी और उपचार, इलाज की सुविधा, शिक्षा की सुविधा तथा रोजगार के समान अवसर, परिसर की स्वच्छता, आवागमन के लिए यातायात की सुविधा तथा यातायात की उपलब्धता इत्यादि।
- आसपास के परिसर की सामाजिक और भौतिक परिस्थिति, राजनैतिक स्थिति, अपराध होना या न होना ऐसे अनेक घटकों का सामाजिक स्वास्थ्य से संबंध है।
- इसी प्रकार बगीचा, मैदान, खेलने के लिए खुली जगह इत्यादि सुविधा व्यक्ति के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक व्यक्ति का दृढ़ निश्चय और प्रसन्न रहना आवश्यक है।
- व्यसनाधीनता, आपराधिक प्रवृत्ति, विकृत या दूषित व्यवहार तथा दूषित विचार इत्यादि घटक सामाजिक स्वास्थ्य को बिगाड़ देते हैं।
- मित्रों और रिश्तेदारों का बड़ा समूह, समान आयु के अच्छे लोगों का सानिध्य प्राप्त होना, अकेले रहने पर अपने शौक को पूरा करना, अपने कार्य और कर्तव्य में स्वयं को लगा देना।
- अन्य लोगों के प्रति विश्वास, आदर तथा दूसरे लोगों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति इत्यादि घटक सामाजिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।
shaalaa.com
सामाजिक स्वास्थ्य (Social Health)
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अन्य लोगों से सुसंवाद करने के महत्त्व बताइए।
आप क्या करोगे? क्यों?
तुम्हारी बहन बहुत कम बातें करती है और अकेली रहती है।
आप क्या करोगे? क्यों?
घर के आसपास खाली जगह है उसका उचित उपयोग करना है।
आप क्या करोगे? क्यों?
बारहवीं कक्षा में पढ़नेवाले आपके भाई को पढ़ाई का अधिक तनाव आया है।
यदि घर में कोई वृद्ध व्यक्ति काफी दिनों से बीमार है तो घर के वातावरण में क्या अंतर पड़ता है? आप वातावरण कैसे अच्छा रखेंगे?
नीचे दी गई तालिका पूर्ण कीजिए :