Advertisements
Advertisements
Question
सामान्य परिस्थितियों में हाइड्रोजन एक परमाण्विक की अपेक्षा द्विपरमाण्विक रूप में क्यों पाया जाता है?
Solution
हाइड्रोजन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s1 है। इसमें He (Helium) की भाँति स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये एक इलेक्ट्रॉन की कमी होती है। इसलिए, यह He की भाँति स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये दूसरे हाइड्रोजन परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन का साझा करती है। तथा द्विपरमाणविक H2 (H—H) अणु बनाती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
हाइड्रोजन के समस्थानिकों के नाम लिखिए तथा बताइए कि इन समस्थानिकों का द्रव्यमान अनुपात क्या है?
‘कोल गैसीकरण' से प्राप्त डाइहाइड्रोजन का उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है?
विद्युत-अपघटन विधि द्वारा डाइहाइड्रोजन बृहद् स्तर पर किस प्रकार बनाई जा सकती है? इस प्रक्रम में वैद्युत-अपघट्य की क्या भूमिका है?
निम्नलिखित समीकरण को पूरा कीजिए-
\[\ce{CO(g) + H2(g) ->[\triangle][{उत्प्रेरक}]}\]
निम्नलिखित समीकरण को पूरा कीजिए-
\[\ce{C3H8(g) + 3H2O(g) ->[\triangle][{उत्प्रेरक}]}\]
निम्नलिखित समीकरण को पूरा कीजिए-
\[\ce{Zn(s) + NaOH(aq) ->[{ऊष्मा}]}\]
निम्नलिखित पद से आप क्या समझते हैं?
हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था
निम्नलिखित पद से आप क्या समझते हैं?
सिन्गैस