Advertisements
Advertisements
Question
सामान्यतः अधातुएँ चमकीली नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु चमकीली है?
Options
सल्फर
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
आयोडीन
Solution
आयोडीन
स्पष्टीकरण -
प्रकृति में आयोडीन अपने आणविक क्रिस्टलीय रूप में मौजूद है और इसके कारण आयोडीन की प्रकृति चमकदार होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नाम लिखिए।
विद्युत सुचालक अधात
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो कमरे के ताप पर द्रव होती है।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया हैः
- इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
- धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसे ऑक्साइड बनाती हैं?
क्या होता है जब कैल्सियम को जल के साथ अभिकृत किया जाता है?
- यह जल से क्रिया नहीं करता है।
- यह जल से प्रचंड क्रिया करता है।
- यह जल से कम प्रचंड क्रिया करता है।
- बने हुए हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम की सतह पर चिपकते हैं।
ऐक्वा रेजिया का संयोजन है
वायु के लंबे समय तक उद्भासन से सिल्वर की वस्तुएँ काली हो जाती है। यह निम्नलिखित में से किसके बनने के कारण होता है?
सामान्यतः अधातु विद्युत के चालक नहीं होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का अच्छा चालक है?
______ विद्युत धारा का उत्तम चालक है।