Advertisements
Advertisements
Question
सभी मकड़ियों के पैर मिलाकर ______ के 3 गुना होंगे
या ______ + ______ + ______ = ______
या 3 × ______ = ______
Fill in the Blanks
Solution
सभी मकड़ियों के पैर मिलाकर 8 के 3 गुना होंगे
या 8 + 8 + 8 = 24
या 3 × 8 = 24
shaalaa.com
बोलो भई कितन गुना?
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
+ के चिन्ह का इस्तेमाल करके दोबारा लिखो।
3 × 20 बराबर है ______ का ______ गुना या ______ + ______ + ______
रामू बिस्कुट के 4 पैकेट लेकर आया। हर पैकेट में 4 बिस्कुट थे। रामू ने कुल कितने बिस्कुट खरीदे?
इन चीज़ो की कितनी कीमत होगी?
3 पेंसिल डिब्बों की कीमत ______ रुपए है।
नीचे लिखे को पूरा करो।
3 × 9 =
ये पैटर्न देखो और पूरा करो।
10, 20, 30, ______, ______, ______.
जल्दी बताओ -
8 × 3 = ______
गुणा करें
43 × 2 =
गुणा करें
58 × 2 =
पहले अंदाजा लगाओ फिर गुणा करो:
एक किताब में 64 पन्ने हैं। ऐसी ही 8 किताबों में कितने पन्ने होंगे?
- 1-10 तक की संख्याओं को उसी तालिका में एक रंग से रँगो।
- 12-20 तक की संख्याओं को दूसरे रंग से रँगो।
- उसी तरह 21 -30 तक की संख्याओं को तीसरे रंग से रँगो।
क्या तुम्हें रंगों का कोई पैटर्न दिख रहा है?