Advertisements
Advertisements
Question
सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो।
Writing Skills
Solution
चिराग, लीना और पंकज आपस में चर्चा करते हैं।
चिराग: | मेरे पापा को झूठ बोलना पसंद नहीं है, इसलिए मैं कभी झूठ नहीं बोलता। |
लीना: | मेरी मम्मी कहती हैं कि सभी काम समय पर करने चाहिए, इसलिए मुझे भी समय पर काम करने की आदत पड़ गई है। |
पंकज: | मुझे दूसरों की सहायता करना अच्छा लगता है। |
लीना: | अरे वाह, पंकज ये तो बहुत अच्छा गुण है। चिराग, झूठ न बोलना, हमेशा सच बोलना यह तो सबसे अच्छा गुण है। |
पंकज: | लीना तुम्हारा समय पर काम करना, अनुशासन में रहना, ये अच्छे गुण हैं। आज से मैं भी समय का पालन करूँगा। |
चिराग: | सही कहा पंकज, आज से मैं भी तुम्हारी तरह सबकी सहायता करूँगा, सभी काम समय पर करूँगा। |
तीनों: | आज से हम सब अपने जीवन में अच्छे गुणों को अपनाएँगे। |
shaalaa.com
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘आगे कुआँ पीछे खाई’ कहावत का अर्थ लिखकर उससे संबंधित कोई प्रसंग लिखो।
मैंने समझा स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है पाठ से
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित बच्चों के बहादुरी के प्रसंग पढ़ो और पसंदीदा किसी एक का वर्णन करो।
अपने चित्र के बारे में बोलो।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
नीतिपरक दोहे सुनो और आनंदपूर्वक सुनाओ।
मीरा का पद पढ़ो और सरल अर्थ बताओ।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
बढ़ता हुआ प्रदूषण और उसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय लिखिए ।
निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -
समाज में बढती आर्थिक असमानताएँ