Advertisements
Advertisements
Question
शब्दों के बारे में लेखक के विचार बताओ।
Solution
लेखक के अनुसार मनुष्य के मस्तिष्क ने भाषा खोजी। भाषा शब्दों का संयोजन है। वैज्ञानिक दृष्टि से अक्षर केवल ध्वनि के चिह्न मात्र हैं; निर्जीव हैं, लेकिन व्यावहारिक दृष्टि से प्रयोग करने पर इन्हीं अक्षरों से बननेवाले शब्दों में ताकत आ जाती है। प्रत्येक शब्द अलग-अलग देश, काल, वातावरण में अलग-अलग अर्थ देने लगते हैं। कुछ शब्द कभी हँसी-खुशी तो कभी उदासी और दुख प्रकट करने लगते हैं। कुछ शब्द प्रिय, कुछ अप्रिय, कुछ सक्रिय बनाने वाले, कुछ निष्क्रिय बनाने वाले, कुछ मित्रता करने वाले तथा कुछ स्वतंत्र रहने वाले प्रकृति के होते हैं। कई बार तो किसी गलत शब्द का प्रयोग कर देने से वर्षों की दोस्ती तक टूट जाती है। शब्द भी अमूल्य धरोहर है जिसका उपयोग सोच समझकर करना चाहिए। शब्द की संपदा को बढ़ाने के लिए साहित्य का वाचन और शब्दकोश का भी अध्ययन करना चाहिए।