Advertisements
Advertisements
Question
शिवाजी महाराज आगरा में औरंगजेब की नजरकैद से किस प्रकार निकल आए, इसकी जानकारी प्राप्त करो।
Short Answer
Solution
शिवाजी महाराज 1666 में औरंगजेब के दरबार में अपमानित होने के बाद नजरकैद में रखे गए। उन्होंने बीमार होने का बहाना बनाया और संतों को मिठाई व उपहार भेजने की अनुमति प्राप्त की। प्रतिदिन बड़े-बड़े टोकरों में मिठाइयाँ भेजी जाती थीं। 17 अगस्त 1666 को, शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी इन्हीं टोकरों में छिपकर बाहर निकल गए। बाहर जाकर उन्होंने संतों का वेश धारण किया और अलग-अलग रास्तों से महाराष्ट्र पहुँच गए। इस चतुर योजना से वे औरंगजेब की कैद से बचकर सफलतापूर्वक निकलने में कामयाब हुए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?