Advertisements
Advertisements
Question
श्वेता, पीयूष और नचिकेत इन तीनों ने मिलकर सोलापुर चादर और टॉवेल बेचने का व्यवसाय 80000 रुपये निवेश करके प्रारंभ किया। उसमें से श्वेता की पूँजी 30000 रुपये थी और पीयूष की पूँजी 12000 रुपये थी। वर्ष के अंत में उन्हें 24% लाभ हुआ तो नचिकेत की हिस्सेदारी कितनी थी? नचिकेत को लाभ की रकम कितनी मिलेगी?
Solution
नचिकेत का निवेश = कुल निवेश − (श्वेता का निवेश + पीयूष का निवेश) = 80000 − (30000 + 12000)
= 80000 − 42000
= 38000 रुपये
श्वेता, पीयूष और नचिकेत के निवेश का अनुपात
30000 : 12000 : 38000
= 15 : 6 : 19
लाभ को निवेश के समान अनुपात में साझा किया जाता है, इसलिए, लाभ का अनुपात 15 : 6 : 19 है।
अब, लाभ = `24/100xx(80000)` = 19200 रुपये
इसलिए, नचिकेत का लाभ में हिस्सा `19/40xx19200` = 9120 रुपये
इसलिए, नचिकेत का निवेश और लाभ में उसका हिस्सा क्रमशः 38000 और 9120 रुपये है।