Advertisements
Advertisements
Question
स्केल में दिखाई गई छोटी -छोटी लाइनों का क्या-क्या इस्तेमाल होता है?
Solution
स्केल पर छोटी लाइनों का उपयोग छोटी वस्तुओं को मापने के लिए किया जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
डोरजी कितने क़दमों में सड़क पार कर जाएगा?
मेज पर इस कतार में कितने कप रखे जा सकते हैं?
माचिस की तीली 4 सेंटीमीटर लंबी है।
पासे का हर किनारा 1 सेंटीमीटर का है।
छिपकली 13 सेंटीमीटर लंबी है।
पत्ती ______ सेंटीमीटर लंबी है।
मोमी रंग (क्रेयॉन ) ______ सेंटीमीटर लंबा है।
अब ज्योमेट्री बॉक्स वाला स्केल लो और उसे गौर से देखो। इसमें कितने सेंटीमीटर हैं ?
अपने आसपास देखो और कुछ चीजें ढूँढो -
जिनकी लंबाई 10 से 20 सेंटीमीटर के बीच हो
कौन सा लंबा है? अंगूठा या छोटी उंगली?
अगर तुम किसी चीज की लंबाई को रस्सी, जूते के फीते या धागे से नापते हो तो कैसे पता चलेगा की वह चीज कितने सेंटीमीटर की है?
मेरा नाप | मेरे दोस्त का नाप | |
नाक | ______ सेंटीमीटर | ______ सेंटीमीटर |
कलाई का घेरा | ______ सेंटीमीटर | ______ सेंटीमीटर |
सिर का घेरा | ______ सेंटीमीटर | ______ सेंटीमीटर |
कान | ______ सेंटीमीटर | ______ सेंटीमीटर |
हाथ (बीच वाली उँगली से कलाई तक) | ______ सेंटीमीटर | ______ सेंटीमीटर |
गिबली चींटी को दानो तक पहुंचना है वह सबसे छोटे रास्ते से पहुंचना चाहती है| क्या तुम बता सकते हो सबसे छोटा रास्ता कौन सा होगा ?
इनमें से किसकी लंबाई सेंटीमीटर में होगी और किसकी मीटर में?
कम्प्यूटर स्क्रीन की चौड़ाई
इनमें से किसकी लंबाई सेंटीमीटर में होगी और किसकी मीटर में?
कक्षा से स्कूल के प्रवेश द्वार की दूरी
इनमें से किसकी लंबाई सेंटीमीटर में होगी और किसकी मीटर में?
तुम्हारे पिता के हाथ की लंबाई