Advertisements
Advertisements
Question
स्कूल जाने के लिए क्या तुम भी कोई पुल पार करते हो? वह पुल कैसा दिखाई देता है? उसका चित्र बनाओ।
Solution
मेरे स्कूल जाने के रास्ते में कोई पुल नहीं पड़ता है, परंतु मैंने सीमेंट के बने पुल के ऊपर से पार किया है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कुछ ईंटें लो। इन्हें किसी खुली जगह पर सीधी लाइन में रखो, जैसे चित्र में दिखाया गया है। अब इन पर चलने की कोशिश करो। क्या यह आसान लगा?
जूते या चप्पल पहन कर पुल पर चलना ज़्यादा आसान होगा या नंगे पैर? क्यों?
अंदाज़ा लगाओ, इस पुल को एक समय पर कितने लोग पार कर सकते हैं?
अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके बचपन के समय में पुल कैसे होते थे?
उस पुल का चित्र कॉपी में बनाओ। पुल पर चलती ट्रेन, गाड़ियाँ, जानवर और लोग दिखाना मत भूलना।
सोचो, अगर वह पुल नहीं होता, तो क्या-क्या परेशानियाँ होतीं? कुछ अन्य तरीके देखें, जिनसे बच्चे स्कूल पहुँचते हैं।
पानी पार करने के और क्या तरीके हो सकते हैं?
बैलगाड़ी का चित्र कॉपी में बनाओ।
तुम ऐसी गाड़ी में बैठना पसंद करोगे? क्यों?
क्या तुम बता सकते हो, इसे ‘जुगाड़’ क्यों कहते हैं?