Advertisements
Advertisements
Question
समीर दो स्कूल क्यों नहीं जाता था? आपकी राय में अगर क्ह स्कूल जाना चाहता तो क्या जा पाता? क्या यह सही है कि कुछ बच्चे स्कूल जा पाते हैं और कुछ जा ही नहीं पाते? इस पर चर्चा करें।
Solution
समीर दो गरीब होने के कारण स्कूल नहीं जा पाया, इसलिए वह छोटी उम्र में ही अखबार बेचने का काम करने लगा। वह स्कूल जाना चाहता तो भी नहीं जा सकता था, क्योंकि उसके पास अवसर नहीं थे, संसाधन नहीं थे। हाँ, यह बात सही है कि कुछ बच्चे स्कूल जा पाते हैं और कुछ बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अपने इलाके में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की सूची बनाइए। इनमें से कौन-से त्योहार सभी समुदायों द्वारा मनाए जाते हैं?
आपके विचार में भारत की समृद्ध एवं विविध विरासत आपके जीवन को कैसे बेहतर बनाती है।
क्या ये अंतर उन्हें दोस्त बनने से रोक पाए?
उन त्योहारों की सूची बनाइए जो हो सकता है कि समीर एक और समीर दो मनाते हों
क्या आप ऐसी किसी परिस्थिति के बारे में सोच सकती हैं जब आपने उससे दोस्ती की जो आप से बहुत अलग हो? इसका वर्णन एक कहानी के रूप में कीजिए।
अपने बारे में निम्नलिखित जानकारी दीजिए
- बाहर जाते समय मैं ______ “पहनना पसंद करती हूँ।
- मैं घर में ______ में बात करती हैं।
- मेरा पसंदीदा खेल ______ है।
- मुझे ______ के बारे में किताबें पढ़ना पसंद है।