Advertisements
Advertisements
Question
संकट के समय में मित्र को की गई सहायता का वर्णन कक्षा में करो।
Solution
संकट के समय में मित्र को की गई सहायता
एक सच्चा मित्र वही होता है जो संकट के समय साथ दे। ऐसी ही एक घटना मेरे जीवन में घटित हुई जब मैंने अपने मित्र की कठिन समय में सहायता की।
मेरे मित्र रोहन के पिता का अचानक तबादला हो गया, और वे परीक्षा के कुछ ही दिन पहले एक नए शहर में चले गए। नए वातावरण में उसे पढ़ाई में बहुत कठिनाई हो रही थी। उसे हमारे पाठ्यक्रम का कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, जिससे वह बहुत चिंतित और परेशान था।
मैंने उसकी समस्या को समझा और उसकी मदद करने का निश्चय किया। मैंने उसे रोज़ फोन पर पढ़ाई में मदद करनी शुरू की और अपने नोट्स भी उसे भेजे। ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से मैंने कठिन विषयों को समझाया। जब परीक्षा का समय आया, तब भी मैं उसे प्रेरित करता रहा ताकि वह आत्मविश्वास से परीक्षा दे सके।
आखिरकार, मेरी सहायता और उसके प्रयासों के कारण रोहन अच्छे अंक प्राप्त कर सका। उसने मुझे धन्यवाद देते हुए कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो कठिन समय में साथ खड़ा रहे। उस दिन मुझे भी एहसास हुआ कि मित्रता केवल खुशी के पलों में साथ रहने का नाम नहीं, बल्कि संकट के समय मदद करने से ही सच्ची मित्रता सिद्ध होती है।