Advertisements
Advertisements
Question
संरचित व्यक्तित्व परीक्षण से क्या तात्पर्य है? व्यापक रूप से उपयोग किये गए दो संरचित व्यक्तित्व परीक्षण कैन से है?
Solution
प्रक्षेपी तकनीकों का विकास अचेतन अभिप्रेरणाओं और भावनाओ का मूल्यांकन करने के लिए किया गया है यह तकनीक अभीगृह पर आधारित है की कम संरचित को अथवा असंरचित उद्दीपक अथवा व्यक्तियों को उस स्थिति पर अपनी भावनाओ इच्छाओ और आवश्यकताओ को प्रक्षेपण करने का अवसर प्रदान करता है विशेषज्ञों द्वारा इन प्रक्षेपणों की व्याख्या की जाती है विभिन्न प्रकार की प्रक्षेपि तकनीकों विकसित की गई है
जिनमे व्यक्तित्व के मूल्यांकन के लिए विभिन्न प्रकार की उद्दीपक सामग्रियों और स्थितियों का उपयोग किया जाता है इनमे से कुछ तकनीकों में उद्दीपको के साथ प्रयोज्य को अपने को अपने साथियो को बताने की आवश्य्कता है चित्रों को देखकर कहानी लिखनी होती है कुछ में आरेखों द्वारा अभिव्यक्ति अपेक्षित होता है और कुछ में उद्दीपको के एक बृहत समुच्चय में से उद्दीपको का वर्ण करने के लिए कहा जाता है व्यापक रूप से उपयोग किये जाने वाले दो संरचित व्यक्तित्व परीक्षण है
१. रोर्शा मसीलक्म परीक्षण
२. कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
हानि की अवसाद की व्याख्या अल्फ्रेड एडलर की व्याख्या से किस प्रकार भिन्न है?
व्यक्तित्व मूल्यांकन में प्रयुक्त की जाने वाली प्रमुख प्रेक्षण विधियों का विवेचन करे विधियों के उपयोग से हमें किस प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है?
व्याख्या कीजिए की प्रक्षेपी तकनीक किस प्रकार व्यक्तित्व का मूल्यांकन करती है? कौन से व्यक्तित्व के प्रक्षेपी परीक्षण मनोवेज्ञानक द्वारा व्यापक रूप से उपयोग में लाये गए है?