Advertisements
Advertisements
Question
सोयाबीन और मक्का को एकांतर पंक्ति में एक ही खेत में उगाने को कहते हैं ______।
Solution
सोयाबीन और मक्का को एकांतर पंक्ति में एक ही खेत में उगाने को कहते हैं अंतरफसलीकरण।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके।
अरहर ______ का एक अच्छा स्रोत है।
आनुवंशिक रूप से रूपांतरित फसलें क्या होती हैं? भारत में उगाई जाने वाली एक ऐसी फसल का नाम बताइए।
एक भूमि के टुकड़े में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित तरीके से क्रमवार उगाने को कहते है ______।
दीप्तिकाल पाद्पों ______ में को प्रभावित करता है।
रबी की खेती ______ से ______ की जाती है।
हरी खाद तैयार करने के लिए इन कथनों को सही क्रम में लिखिए -
- हरे पौधे मृदा में अपघटित हो जाते हैं।
- खाद बनाने के लिए यानी हरे पौधे उगाए जाते हैं या फसली पौधों के भागों का इस्तेमाल किया जाता है।
- पौधे खेत में जोत दिए जाते हैं और मृदा में मिल जाते हैं।
- अपघटन के बाद यह हरी खाद बन जाती है।
खरपतवार नियंत्रण के लिए विभिन्न विधियों की व्याख्या कीजिए।
अंतर स्पष्ट कीजिए -
मिश्रित फसल तथा अंतरफसलीकरण
वे विधियाँ बताइए जिनसे कीट फसल की पैदावार को प्रभावित करता हैं।