Advertisements
Advertisements
Question
सरस्वती विद्यालय, कोल्हापुर में मनाए गए 'शिक्षक दिवस' समारोह का 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
(वृत्तांत में स्थल, काल और घटना का होना अनिवार्य है।)
Solution
शिक्षक दिवस
कोल्हापुर के सरस्वती विद्यालय में 5 सितंबर, 2019 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया गया। विद्यालय के सभागार में सुबह 8:30 बजे से शिक्षक दिवस का समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता शैलेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य श्री म.जे. राजपूत ने की। सरस्वती वंदना के बाद, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शर्मा ने शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया और उनका संक्षिप्त परिचय दिया। फिर, अध्यक्ष महोदय ने मंच पर रखे डॉ. राधाकृष्णन के चित्र को पुष्पहार पहनाया। इस मौके पर कई वक्ताओं ने शिक्षक के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यक्ष महोदय ने भी शिक्षक की महिमा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के छात्रों ने 'गुरु-गौरव' शीर्षक से एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। छात्रों ने सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। निरीक्षक श्री म.जे. राजपूत ने आमंत्रित अतिथियों और अध्यक्ष महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन 10:00 बजे राष्ट्रगान के साथ हुआ।