Advertisements
Advertisements
Question
स्थानीय व्यंजनों के प्रसार को प्रश्रय कैसे मिली?
Solution
आज़ादी के बाद उद्योग-धंधों, नौकरियों, तबादलों (स्थानांतरण) के कारण लोगों का एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने से मिश्रित व्यंजन संस्कृति का विकास हुआ। उसके कारण भी खानपान की चीजें किसी एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पहुँची हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पक्षी कैसा जीवन जीना चाहते हैं?
लेखक के मित्र उनका मजाक क्यों उड़ाते थे?
ग्राहकों का व्यवहार कैसा होता है? कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
आश्रम में कितने रसोईघर बनाने का लेखा-जोखा था?
पुस्तकालय में कितनी पुस्तकें रखी जाती थीं?
तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?
अमीरी और गरीबी के अंतर को कैसे दूर किया जा सकता है? कुछ उपाय सुझाओ।
स्कूल में तुम्हें क्या-क्या करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है?
तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
आक ______
मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।
मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से _______________________________
___________________________________________________________
तुम्हारे मन में भी अनेक सवाल उठे होंगे जिनके जवाब तुम्हें नहीं मिले। ऐसे ही कुछ सवालों की सूची बनाओ।
नदियों से होनेवाले लाभों के विषय में चर्चा कीजिए और इस विषय पर बीस पंक्तियों का एक निबंध लिखिए।
मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?
रक्त के सफ़ेद कणों को 'वीर सिपाही' क्यों कहा गया है?
विशेषण कभी-कभी एक से अधिक शब्दों के भी होते हैं।नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित हिस्से क्रमश: रकम और कंचे के बारे में बताते हैं, इसलिए वे विशेषण हैं।
-
पहले कभी किसी ने इतनीबड़ीरकम से कंचे नहीं खरीदे।
बढ़िया सफे़दगोलकंचे
- इसी प्रकार के कुछ विशेषण नीचे दिए गए हैं इनका प्रयोग कर वाक्य बनाएँ-
-
ठंडी अँधेरी रात
खट्टी-मीठी गोलियाँ
ताज़ा स्वादिष्ट भोजन
स्वच्छ रंगीन कपड़े
बहुविकल्पी प्रश्न
रामन मल्लिका किसकी हँसी उड़ा रहे थे।
अनुमानित शब्द अनुमान में इत प्रत्यय जोड़कर बना है।इत प्रत्यय जोड़ने पर अनुमान का न नित में परिवर्तित हो जाता है। नीचे-इत प्रत्यय वाले कुछ और शब्द लिखे हैं। उनमें मूल शब्द पहचानिए और देखिए कि क्या परिवर्तन हो रहा है-
-
प्रमाणित
व्यथित
द्रवित
मुखरित
झंकृत
शिक्षित
मोहित
चर्चित
इत प्रत्यय की भाँति इक प्रत्यय से भी शब्द बनते हैं और तब शब्द के पहले अक्षर में भी परिवर्तन हो जाता है, जैसे- सप्ताह+इक = साप्ताहिक। नीचे इक प्रत्यय से बनाए गए शब्द दिए गए हैं। इनमें मूल शब्द पहचानिए और देखिए कि क्या परिवर्तन हो रहा है-
-
मौखिक
संवैधानिक
प्राथमिक
नैतिक
पौराणिक
दैनिक
जाली के बड़े घर में पहुँचने पर मोर के बच्चों का किस प्रकार स्वागत हुआ?