Advertisements
Advertisements
Question
स्थायी द्विअंगी यौगिकों के सूत्र दीजिए जो कि निम्नलिखित तत्वों के युग्मों के संयोजन से बनेंगे।
- Mg तथा N2
- Li तथा O2
- Al तथा Cl2
- K तथा O2
Solution
- मैग्नीशियम नाइट्राइड (Mg3N2)
- लिथियम ऑक्साइड (Li2O)
- एल्युमिनियम क्लोराइड (AlCl3)
- पोटेशियम ऑक्साइड (K2O)
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनको क्लोराइडों के विदयुत अपघटन से प्राप्त होती है?
- Na
- Ca
- Fe
- Cu
एक मिश्रातु है ______
जिंक के विदयुत परिष्करण के दौरान यह ______
धातुएँ सामान्यतः क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत अपघटनी परिष्करण की सही व्याख्या करता है?
धातुओं के निष्कर्षण के प्रक्रम में धातु सल्फाइडों तथा धातु कार्बोनेटों को धातु ऑक्साइडों में परिवर्तित क्यों करना चाहिए?
ऊष्मा के दो उत्तम चालकों और दो दुर्बल चालकों के उदाहरण दीजिए।
एक तत्व एक ऑक्साइड A2O3 बनाता है, जो कि अम्लीय प्रकृति का है। धातु अथवा अधातु के रूप में A को पहचानिए।
कम तथा मध्यम क्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके संगत सल्फाइड अयस्कों द्वारा निष्कर्षण से संबंधित पद दीजिए।
दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण दीजिए।