Advertisements
Advertisements
Question
‘तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम’ विषय पर लगभग सौ शब्दों में निबंध लिखो।
Solution
तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसमें मौजूद निकोटिन नामक जहरीला पदार्थ नशा पैदा करता है। यह तंबाकू का सेवन करने वालों के व्यवहार को प्रभावित करता है। तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। इससे रक्त में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है साथ ही उच्च रक्तचाप की समस्या भी खड़ी हो जाती है। पैरों की नसों में थक्के की रुकावट आने का जोखिम अधिक होता है।
मानव जीवन एक सौभाग्य है। मनुष्य आजीवन दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है। कुछ प्रभावकारी तत्त्व उसकी इस कामना को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करते हैं। तंबाकू व शराब जैसे हानिकारक पदार्थों का सेवन उनमें से एक है। वर्तमान समय में बच्चों व युवकों में हानिकारक पदार्थों के सेवन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। नशे की इस बढ़ती लत के कारण पूरा समाज खोखला होता जा रहा है। विभिन्न प्रकार के तंबाकूजन्य हानिकारक पदार्थों के सेवन से लोगों के फेफड़ों को नुकसान पहुँच रहा है। लोगों को टी.बी., कैंसर जैसी घातक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सिगरेट पीने की बुरी लत के बढ़ते स्तर का प्रभाव नशा न करने वालों के सेहत पर भी पड़ रहा है।
हमें कोशिश यह करनी होगी कि स्वयं को इन हानिकारक पदार्थों के सेवन से दूर रखें और दूसरों को भी सेहत के प्रति जागरूक बनाएँ।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मैंने समझा नाखून क्यों बढ़ते हैं? पाठ से
किसी मराठी निमंत्रण पत्रिका का रोमन (अंग्रेजी) में लिप्यंतरण करो।
निम्न मुद्दों के आधार पर विज्ञापन लिखो :
स्थल/जगह, संपर्क, पुस्तक मेला, दिनांक, समय
निम्नलिखित शब्दों के आधार पर एक कहानी लिखो: पानी, पुस्तक, बिल्ली, राखी।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
यदि तुम्हें परी मिल जाए तो .....
दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।
‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत’ पर आधारित कोई कहानी सुनाओ।
यदि भोजन से नमक गायब हो जाए तो...
विभिन्न पशु-पक्षियों की बोलियों की नकल सुनाओ।