Advertisements
Advertisements
Question
तेल बचाने के तरीके सुझाओ।
Solution
तेल बचाने के लिए निम्नांकित तरीके अपनाये जा सकते हैं:
- लोक वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग
- निजी वाहनों का कम से कम उपयोग
- लाल बत्ती तथा रेलवे क्रॉसिंग परे गाड़ियों का ईंजन बंद कर देना चाहिए।
- सौर उर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग
- दाल, चावल आदि को पकाने से पहले भिगो देना चाहिए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कौन-कौन-सी गाड़ियाँ दिख रही हैं?
पेट्रोल, डीज़ल का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए। सोचो क्यों?
मंजु ने कहा, “सब बस में क्यों नहीं जाते?" सभी लोग बस में सफ़र क्यों नहीं करते?
बत्ती पर रुकी गाड़ी के इंजन बंद कर देने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?
सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से आई परेशानियों को कम करने के लिए कुछ तरीके सुझाओ।
डीज़ल कहाँ-कहाँ इस्तेमाल किया जाता है? पता करो
क्या तुम किसी को जानते हो जो चूल्हे जलाने के लिए गिरी हुई सूखी टहनी या पत्ते इकठ्ठे करते हैं?
तुम्हारे घर में और आस-पास खाना बनाने की ज़िम्मेदारी किसकी है?
अनुमान से बताओ अगले दस सालों में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ेगा और किस का घटेगा?
बस का डिज़ाइन बनाते समय इन लोगों की सुविधा के लिए तुमने क्या-क्या सोचा?
- बुजुर्ग ______
- छोटे बच्चे ______
- जो लोग देख नहीं पाते ______