Advertisements
Advertisements
Question
तीन-चार वाक्यों में उत्तर लिखो:
टीम के साथ डॉ. कलाम जी ने कौन-सा अनुभव बाँटा?
Short Answer
Solution
'अग्नि' मिसाइल का प्रक्षेपण पहली बार बीस अप्रैल उन्नीस सौ नवासी को निर्धारित किया गया था। यह एक अभूतपूर्व अभ्यास होने जा रहा था, किंतु उपकरणों की गड़बड़ी से इसे स्थगित करना पड़ा। डॉ. कलाम ने इस असफलता के कारण सदमे और शोक की हालत में पहुँचे टीम के सदस्यों से अपना पिछला अनुभव बाँटते हुए यह कहा कि उनका प्रक्षेपण यान तो गिर कर समुद्र में खो गया था, लेकिन उसकी वापसी सफलता के साथ हुई। अग्नि मिसाइल अभी तक सभी के सामने है। वास्तव में टीम ने ऐसा कुछ भी नहीं खोया है, जिसे एक-दो हफ्तों के काम से सुधारा न जा सके।
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
Is there an error in this question or solution?