Advertisements
Advertisements
Question
तंतुओं से तागा निर्मित करने की प्रक्रिया स्पष्ट कीजिए।
Short Note
Solution
तंतुओं से तागा बनाने की प्रक्रिया को कताई कहा जाता है। तंतुओं को सबसे पहले उनके स्रोत के अंदर से निकाला जाता है और फिर घुमाकर तागा बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में दो उपकरणों की सहायता ली जाती है- तकली और चरखा।
कताई के लिए तकली और चरखे जैसे सरल उपकरणों का उपयोग किया जाता है। बड़े पैमाने पर बड़ी कताई मशीनों का उपयोग किया जाता है।
shaalaa.com
तंतु को ताग में परिवर्तन कर के वस्त्र बनाना
Is there an error in this question or solution?