Advertisements
Advertisements
Question
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
Solution
(क) चुटकी बजाना- 15 बार
(ख) रस्सी कूदना- 30 बार
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- 40 बार
(घ) पलकों का झपकना - 100 बार
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
3:10 |
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
2:20 |
घंटे और मिनट की सुई कहाँ होगी बनाओ -
6 बजकर 20 मिनट पर
मुनिया और रानी के पिल्ले के बारे में नीचे लिखी गई बातों की तुलना करो -
मुनिया (आयु) | पिल्ला (आयु) | |
1. चलना शुरू किया | ||
2. पहली बार खाना खाया | ||
3. शुरुआती दाँत निकले |
नीचे लिखी तिथियों को अंकों में लिखो।
1 जून 2006 | |
30 मई 2006 | |
10 अगस्त 2007 |
समाप्ति कि तिथि यह बताती है कि किस तिथि के बाद दवाई लेना हानिकारक हो सकता है।
और कौन-कौन सी चीज़ें काल-अवधि (समाप्ति तिथियों) के साथ आती हैं ?
खाँसी के सिरप की बोतल पर लिखा था -
उत्पादन तिथि 07/03
इससे पता चलता है कि दवाई जुलाई 2003 में बनाई गई।
समाप्ति तिथि 07/05
इससे पता चलता है कि दवाई कौन-से महीने और साल तक पीना सुरक्षित है ? किस महीने और साल को 07/05 लिखा जाता है। क्या खाँसी के सिरप को सितंबर 2005 में लेना सुरक्षित होगा ?
मान लो कि गाड़ी रात 8:30 पर छूटती है। तो रेलवे टिकट पर क्या समय लिखा होगा ?
तुमने सूरज के उगने और डूबने का समय जरूर देखा होगा। उसी समय को a.m. और p.m. का प्रयोग करते हुए लिखो।
सूर्योदय | |
सूर्यास्त |