English

तुम क्या करोगी अगर तुम्हें या तुम्हारे आसपास: किसी को बर्र काट ले? किसी को चोट लग जाए? किसी की आँख में कुछ पड़ जाए? किसी की नाक में खून बहने लगे? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

Question

तुम क्या करोगी अगर तुम्हें या तुम्हारे आसपास:

  • किसी को बर्र काट ले?
  • किसी को चोट लग जाए?
  • किसी की आँख में कुछ पड़ जाए?
  • किसी की नाक में खून बहने लगे?

कक्षा में इन पर बातचीत करो। हो सके तो किसी नर्स या डॉक्टर को कक्षा में आमंत्रित कर बात करो।

Answer in Brief

Solution

  • किसी लोहे की चीज़ को घिसकर कर लगा दे या उस पर रगड़ दें। इससे डंक निकल जाता है। यदि नौसादर हो तो वो भी लगा सकते हैं या तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।

  • किसी को चोट लग जाए तो तुरंत डिटोल से धोकर पट्टी बाँध दे फिर तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएँ।
  • अगर आँख में कुछ पड़ जाए तो पलक उठाकर हिलाए या ठंड़े पानी से धोएँ।
  •  किसी की नाक से खून बहने लगे तो पीठ के बल लिटा कर सिर पीछे की तरफ़ थोड़ा झुका दें। सिर पर ठंडा पानी डाले। यदि फिर भी बंद न हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।

कक्षा अध्यापक की सहायता लेकर डॉक्टर या नर्स को कक्षा में बुलाकर इन सब पर बातचीत की जा सकती है।

shaalaa.com
जब मुझे साँप ने काटा
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 11: जब मुझे साँप ने काटा - जब मुझे साँप ने काटा [Page 98]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Rimjhim Class 3
Chapter 11 जब मुझे साँप ने काटा
जब मुझे साँप ने काटा | Q 1. | Page 98

RELATED QUESTIONS

नाना मुझे झाड़-फूँक वाले आदमी के पास क्यों ले गए?


मैं बूढ़े आदमी को क्या बताना चाहता था?


क्या बूढ़े आदमी ने सचमुच मेरा इलाज कर दिया था? तुम ऐसा क्यों सोचते हो?


मुझे असल में साँप ने नहीं काटा था। फिर मैंने अपनी कहानी का नाम जब मुझको साँप ने काटा क्यों रखा है? तुम इससे भी अच्छा कोई नाम सोचकर बताओ।


कहानी में लड़के को बर्र काट लेती है। बर्र का डंक होता है। कुछ और कीड़ों (जंतुओं) का नाम लिखो जो डंक मारते हैं।

______  ______  ______  ______


मैं बूढ़े को कुछ बताना चाहता था पर बता नहीं सका। क्या तुम्हारे साथ भी कभी ऐसा हुआ है?


क्या तुमने कभी साँप देखा है? तुमने साँप कहाँ देखा? उसे देखकर तुम्हें कैसा लगा?


नारियल के खोल जैसी और कौन-सी चीज़ों में साँप छिप सकता था?


वह खोल अहाते में कैसे पहुँचा होगा?


नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।

साँप पास की झाड़ी में गायब हो गया।


नीचे लिखे वाक्य का मतलब बताओ।

नाना ने उसके लिए बहुत-सी चीज़ें भेंट में भेजीं।


अलग-अलग निशानों से पता चलता है कि बात कैसे कही गई होगी। अब नीचे लिखे वाक्य में सही निशान लगाओ। अब इन्हें बोलकर देखो।

नानी चीख उठी साँप


अलग-अलग निशानों से पता चलता है कि बात कैसे कही गई होगी। अब नीचे लिखे वाक्य में सही निशान लगाओ। अब इन्हें बोलकर देखो।

क्या तुम बाज़ार चलोगी


अलग-अलग निशानों से पता चलता है कि बात कैसे कही गई होगी। अब नीचे लिखे वाक्य में सही निशान लगाओ। अब इन्हें बोलकर देखो।

 चुपचाप बैठो हिलना-डुलना मत


तुम लड़के को क्या कहोगे? कारण देकर बताओ।

(याद रखो वह खोल में साँप लेकर भागा था।)


भूलभुलैया


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×