Advertisements
Advertisements
Question
तुम्हारे घर में ‘टॉयलेट’ की क्या व्यवस्था है? ‘टॉयलेट’ घर के अंदर है या बाहर? ‘टॉयलेट’ कौन साफ़ करता है?
Solution
मेरे घर में सेप्टिक टॉयलेट है। टॉयलेट घर के अंदर है। टॉयलेट हम घर के सदस्यों में से कोई भी साफ करते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुमने अपने आस-पास ऐसे दृश्य देखे हैं?
तुम्हारी समझ में किस तरह के काम करना लोग पसंद नहीं करते? क्यों?
अगर कोई भी यह काम न करे तो क्या होगा? यदि एक हफ़्ते तक कोई भी तुम्हारे स्कूल या घर के आस-पास फैला कूड़ा-कचरा साफ़ न करे तो क्या होगा?
कचरा साफ़ करने के कुछ अलग तरीके जैसे मशीन या और कोई तरीका सोचो, जिससे लोगों को नापसंद काम न करना पड़े। अपने सोचे गए तरीके को चित्र बनाकर दिखाओ।
क्या तुम ऐसे किन्हीं लोगों को जानते हो जो आस-पास के लोगों की कठिनाइयों को आसान करने की कोशिश करते हैं? पता करो।
गांधीजी के आश्रम में आने वाले नए मेहमानों को भी इस काम को सीखना पड़ता था। अगर तुम इन मेहमानों में से होते तो तुम क्या करते?
जो लोग टॉयलेट और नालियों वगैरह की सफ़ाई का काम करते हैं, उनसे आम लोगों का किस तरह का बर्ताव होता है? लिखकर समझाओ।
नारायण और बाबासाहब के बचपन की बात तो अब कई साल पुरानी है। क्या आज हालात बदल गये हैं?
घर में तुम किस तरह के काम करते हो?
क्या लड़के-लड़कियों और मर्द-औरतों के किए जाने वाले कामों में समानता है?