Advertisements
Advertisements
Question
तुम्हारे घर से सामान ले जाकर कबाड़ी उसका क्या करते हैं?
Solution
कबाड़ी इन सामानों को फैक्ट्रियों में बेच देते हैं जहाँ इनको गलाकर फिर से नई और उपयोगी चीज़ें बनाई जाती हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इस कविता में किसकी शैतानियों की बात कही गई है? तुमने कैसे अनुमान लगाया?
शरारती जीव ने बहुत सारी चीज़ों को कुतरा, बिखराया और काटा। अब तुम बताओ कि किन-किन चीज़ों को-
कुतरा जा सकता है। | बिखराया जा सकता है। | काटा जा सकता है। |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
कबाड़ी क्या-क्या सामान खरीदते हैं?
पता करो कि पुराना अखबार या रद्दी किस भाव से बिकते हैं?
अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ न खरीदे तो क्या होगा?
तुम्हारे घर में भी यदि यह शरारती जीव है या उसकी फ़ौज घुस गई है तो पता करो कि उससे कैसे निपटा जाता है।
इस शरारती जीव के अलावा और कौन-कौन से जीव तुम्हारे घर में घुस जाते हैं?
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
कभी खलीता पर बन आती
अनजाने पैसा गिर जाता
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
रोज़ टाँगता धो-धोकर मैं
कौन उठा ले जाता छन्ने
नीचे लिखी कविता की पंक्ति पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसका अर्थ आपस में चर्चा करके बताओ।
रोज़ रात-भर जगता रहता
खुर-खुर इधर-उधर है धाता