Advertisements
Advertisements
Question
तुम्हें घर में प्यार से किस नाम से बुलाते हैं? तुम अपने घर के लोगों को किस-किस तरह से बुलाते हो?
Solution
मुझे घर में लाग प्यार से मोनू इन नाम से बुलाते हैं। मैं अपनी माता को मम्मी और पिताजी को पापा कहकर बुलाता हूँ। मैं अपनी बहन को प्यार से टुल्लु के नाम से बुलाता हूँ।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? उनका नाम और उनका तुमसे क्या रिश्ता है, लिखो।
नाम | तुमसे रिश्ता |
अपने परिवार का चित्र बनाओ। यदि फ़ोटो है तो वह चिपकाओ।
यहाँ कुछ लोगों के चित्र बने हैं। इनमें दो लोग बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं। इनका आपस में क्या रिश्ता हो सकता है?
क्या तुम्हारा परिवार भी मिलकर कोई काम-धंधा करता है? यदि हाँ तो क्या?
तुमने भी अपने परिवार से बहुत कुछ सीखा है। क्या और किससे? क्या किसी ने तुमसे भी कुछ सीखा है?
जब मैं पुराने दिनों के बारे में जानना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मैं अपनी कुछ राज़ की बात बताना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मुझसे कोई गलती हो जाती है तो मैं ______ के पास जाती हूँ।
क्या तुम्हारी परिवार के अपने कुछ रिवाज़ हैं? कौन-कौन से?
अपने घर व आस-पड़ोसी को साफ़ रखने के लिए तुम और तुम्हारा परिवार क्या-क्या करते हो?