Advertisements
Advertisements
Question
Short Answer
Solution
मुझे कमल का फूल बहुत पसंद है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है। यह सफेद, लाल, नीला व गुलाबी रंग का होता है। प्राय: सफेद व गुलाबी रंग के कमल हमें आसानी से देखने को मिलते हैं। यह एक बड़ा फूल है, इसलिए इसकी पंखुिड़याँ भी बड़ी-बड़ी होती हैं। यह फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। इसकी सुगंध भी मंत्रमुग्ध करने वाली होती है। हिंदू देवी-देवताओं विशेषकर माता महालक्ष्मी को यह फूल अर्पित किया जाता है। इस फूल के पत्तों की लंबी डंडियों से एक तरह का रेशा निकाला जाता है, जिससे मंदिरों के दीपों की बत्तियाँ बनाई जाती हैं। इससे कुछ विशेष प्रकार के कपड़े भी बनाए जाते हैं। इसके रस से मधुमक्खियाँ शहद बनाती हैं, जो बहुत लाभकारी होता है। इसके बीजों का उपयोग अनेक प्रकार की औषधियों में भी होता है।
shaalaa.com
पद्य (7th Standard)
Is there an error in this question or solution?