Advertisements
Advertisements
Question
तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्ढों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?
Solution
जमे हुए पानी में मच्छर अण्डे देते हैं इसलिए चित्र में टंकी, कूलर तथा गड्ढे का चित्र दिखाया है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुम किसी को जानते हो जिसे कभी मलेरिया हुआ हो?
उन्हें मलेरिया होने पर क्या-क्या तकलीफ़ हुई?
किसी डॉक्टर से या अपने बड़ों से पता करो कि खाने की किन चीज़ों में लोहा होता है?
इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है?
सोचो, पानी में मछलियाँ डालने के लिए क्यों कहा होगा? ये मछलियाँ क्या-क्या खाती होगीं?
यहाँ कितने दिनों से पानी इकट्ठा है?
क्या इनमें से किसी जगह पर इकठ्ठे हुए पानी में लारवे भी दिखे?
इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से क्या-क्या परेशानियाँ हो रही हैं? लिखो।
अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो। उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
अपने घर में, स्कूल में और आस-पास मच्छर न हों उसके लिए तुम्हारी क्या ज़िम्मेदारी है? इसके लिए तुम क्या-क्या करोगे?