Advertisements
Advertisements
Question
- तुम्हें सबसे ज़्यादा डर किससे लगता है? तब तुम क्या करते हो?
- अब बताओ तुम्हें अगर उसे डराना हो तो कैसे डराओगे? क्या करोगे?
Solution
- मुझे सबसे ज़्यादा डर छिपकली से लगता है। जब छिपकली दिखती है, तो मैं डर के मारे सन्न रह जाती हूँ। जब तक कोई उसे भगा नहीं देता कमरे में नहीं जाती हूँ।
- अगर मुझे उसे डराना होगा, तो झाडू लेकर उसके आसपास हिलाऊँगी या ताली बजाऊँगी, जिससे वह कमरे से बाहर चली जाए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुम्हें अपनी दोस्त सुहानी याद है न? उसका एक दोस्त भी था। उस नटखट दोस्त का नाम लिखो।
इस (म्याऊँ, म्याऊँ!!) कविता में बिल्ली की आवाज़ किसने निकाली है? उसका भी नाम सोचो।
अगर सुहानी इस लड़की की दोस्त होती तो क्या करती?
कविता (म्याऊँ, म्याऊँ!!) में लड़की ने म्याऊँ की आवाज़ निकाली थी। म्याऊँ की आवाज़ सुनकर चुहिया पर क्या असर हुआ होगा?
नीचे लिखे शब्द का वाक्य में इस्तेमाल करो -
सूझा - ______
नीचे लिखे शब्द का वाक्य में इस्तेमाल करो -
धीरे से - ______
नीचे लिखे शब्द का वाक्य में इस्तेमाल करो -
सचमुच - ______
चुहिया ने नाक की नोक पर चूँटी भरी।
किन-किन चीज़ों की नोक होती है? लिखो और उसका चित्र भी बनाओ।
______ | ______ |
चूँटी अँगूठे और उँगलियों से भरी जाती है।
अँगूठे और उँगलियों से और कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं?
- चुटकी बजाना
- ______
- ______
- ______
शब्दों का उलट-फेर
सूझा मुझको एक बहाना मुझको सूझा एक बहाना |
कविता में कही गई इस बात को बातचीत में इस तरह कहेंगे-
मुझको एक बहाना सूझा।
नीचे लिखी बात को दो तरीकों से लिखो।
खड़ी गाय थी चौराहे पर
______
______
शब्दों का उलट-फेर
सूझा मुझको एक बहाना मुझको सूझा एक बहाना |
कविता में कही गई इस बात को बातचीत में इस तरह कहेंगे-
मुझको एक बहाना सूझा।
नीचे लिखी बातों को दो तरीकों से लिखो।
घुस गया शेर जंगल में
______
______