Advertisements
Advertisements
Question
तुमने ज़मीन को टीन से नापने का तरीका पढ़ा। ज़मीन को नापने के और तरीके क्या-क्या हैं?
Solution
ज़मीन को बाँस, पैर के डग, हाथ, मीटर, तथा फीट से भी नापा जाता है। इसके अलावे ज़मीन को मापने के लिए डिसमल, एकड़, हेक्टेयर, कट्ठा तथा बीघा का भी उपयोग किया जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुम्हें क्या लगता है, जंगल क्या होते हैं?
कहीं बहुत सारे पेड़ उगाए गए हों तो क्या वह जंगल बन जाता है?
सूर्यमणि कहती हैं अगर जंगल नहीं बचेंगे तो हम भी नहीं बचेंगे। ऐसा क्यों?
क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?
बुधियामाई ने कहा - जंगल तो हमारा ‘साँझा बैंक’ है - न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज़्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
क्या तुम्हारा कोई आदिवासी दोस्त है? उससे जंगल के बारे में तुमने क्या-क्या सीखा?
क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसा काम चल रहा है? क्या कोई फ़ैक्टरी है? उसमें किस तरह का काम होता है?
फ़ैक्टरी की वजह से क्या ज़मीन और पेड़ों पर कोई असर पड़ रहा है? क्या वहाँ के लोगों ने भी इस बात को उठाया है?
नक्शे में मिज़ोरम और उसके आस-पास के राज्यों के नाम पढ़ो।
भास्कर भाई की खेती और झूम खेती में क्या समानता है और क्या फ़र्क है?