Advertisements
Advertisements
Question
उदाहरण देकर उत्क्रमित किए जाने वाले तथा उत्क्रमित न किए जाने वाले परिवर्तनों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Answer in Brief
Solution
उत्क्रमित किए जाने वाले तथा उत्क्रमित नहीं किए जाने वाले परिवर्तन में अंतर कुछ इस प्रकार है-
- यदि हम कागज़ के टुकड़े को मोड़कर कोई आकृति बनाते है तो उसे वापस खोलकर उत्क्रमित किया जा सकता है लेकिन यदि हम कागज़ के टुकड़े को काटकर कोई आकृति बनाते है तो उसे पुनः उत्क्रमित नहीं किया जा सकता है।
- मोमबत्ती के जलने को उत्क्रमित किया जा सकता है क्योंकि पिंघले हुए मोम को पुनः मोमबत्ती बनाकर जलाया जा सकता है लेकिन माचिस के जलने को उत्क्रमित नहीं किया जा सकता क्योंकि माचिस की तीली जलने के बाद राख बन जाती है।
- गुब्बारे में हवा भरने के बाद उसकी हवा निकाल कर पुनः उसके आकर में लाया जा सकता है अतः उत्क्रमित किया जा सकता है लेकिन यदि गुब्बारे में हवा भरते समय उसमें छेद हो जाता है तो उसमें हवा नहीं भरी जा सकती है अतः उत्क्रमित नहीं किया जा सकता है।
shaalaa.com
परिवर्तन का वर्गीकरण: प्रतिवर्ती और अप्रतिवर्ती वर्गीकरण
Is there an error in this question or solution?